- चेतगंज के हबीबपुरा में अवैध पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में थाना प्रभारी की तहरीर पर परिवार के पांच लोग नामजद

- विस्फोटक नियंत्रक अधिकारी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

चेतगंज के हबीबपुरा में अवैध पटाखा फैक्टरी में सोमवार की देर शाम हुए धमाके में पांच लोगों की मौत के बाद पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। थाना प्रभारी रमेश यादव की तहरीर पर हबीब, हामिद, टिप्पू, अब्दुल्ला व शकील अहमद के खिलाफ गैर इरादतन हत्या व विस्फोटक अधिनियम 1908 की धारा 3, 4 व 5 के तहत शुक्रवार को चेतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी फरार चल रहे हैं। इनकी तलाश पुलिस कर रही है। वहीं इलाहाबाद से आए विस्फोटक नियंत्रक अधिकारी एके दलीला क साथ तीन सदस्यीय दल ने विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान दल ने बिखरे सामान व बारूद के साथ अन्य अवययों को देखा तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की। वहीं एसएसपी के आदेश पर अवैध पटाखा कारोबारियों पर शिकंजा कसने का आदेश दिया है। जिसके बाद चेतगंज पुलिस ने 50 लाख का पटाखा बरामद किया है।

पटाखे बरामद, बसपा नेता गिरफ्तार

चेतगंज पुलिस ने बुधवार की रात बाग बरियार सिंह मोहल्ले स्थित एक मकान में छापेमारी कर करीब 50 लाख रुपये मूल्य के पटाखे बरामद कर इस बाबत बसपा नेता जावेद खां उर्फ बाबा खां को गिरफ्तार किया। वहीं चौक पुलिस ने भी दालमंडी में गुरुवार को छापेमारी की। इस दौरान पूर्व पार्षद के मकान में घुसने पर लोगों के विरोध का सामना पुलिस को करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने दो दुकानों से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए और दो दुकानदारों को हिरासत में लिया। एसएसपी नितिन तिवारी के आदेश के क्रम में एएसपी व सीओ अनुराग आर्या ने जरिए मुखबिर की सूचना पर चेतगंज, जैतपुरा व सिगरा पुलिस के साथ छापेमारी की। इस दौरान घनी आबादी में भंडारण किए गए पटाखों का जखीरा मिला। कुल 245 बड़े कार्टन में पटाखे रखे गए थे।