- लहरतारा स्थित कैंसर अस्पताल के पीछे कॉलोनी में हुई वारदात, अस्पताल से मेमो पहुंचने के बाद हुई सिगरा पुलिस जानकारी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

कैंट रेलवे स्टेशन से ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे पूर्वोत्तर रेलवे के गार्ड राजकुमार कुशवाहा (40 वर्ष) को बदमाशों ने पीछे से पीठ में गोली मार दी है। रेलवे गार्ड को ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया गया है। गार्ड को पीठ में लगी गोली सीने में फंसी है। शरीर का आधा हिस्सा सुन्न होने के कारण फिलहाल आपरेशन नहीं हुआ है। डॉक्टरों के मुताबिक हालत में सुधार होने पर ही गार्ड के सीने में फंसी गोली निकाली जाएगी। वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि वारदात के घंटों बाद जब अस्पताल से मेमो सिगरा पुलिस के पास पहुंचा तो सिगरा पुलिस ने पीडि़त व परिजनों से पूछताछ के बाद रेलवे गार्ड के भाई अरविंद की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ जान से मारने की कोशिश की धारा में मुकदमा कायम किया है।

लगा कि गिट्टी लगी है

गाजीपुर के बरेसर थाना क्षेत्र स्थित जोगापुर बैरान गांव के मूल निवासी राजकुमार कुशवाहा लहरतारा स्थित रेलवे कॉलोनी में पत्‍‌नी व तीन बेटों के साथ रहते हैं। रविवार देर रात कैंट रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पूरी कर राजकुमार कुशवाहा पैदल ही घर को निकले। कैंसर अस्पताल लहरतारा के पीछे रेलवे कॉलोनी में घर के समीप पहुंचे ही थे कि पीछे से किसी ने गोली मार दी। राजकुमार को लगा कि सड़क की गिट्टी उनकी पीठ में जा धंसी है और वे सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचना दी। मौके पर आए परिजन उन्हें लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे। एक्स-रे से मालूम हुआ कि उन्हें गोली लगी है। सिगरा एसओ गोपालजी गुप्ता ने बताया कि पीडि़त व परिजनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने पुरानी अदावत से इंकार किया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। कैंट रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है।