-नये चयनित एक हजार सिपाहियों की जिले में हुई ज्वॉइनिंग

- अलग-अलग पीटीसी में दी जाएगी ट्रेनिंग, रवाना हुई टुकडि़यां

पुलिस विभाग में सिपाही पद पर भर्ती किए गए 11 हजार से ज्यादा युवाओं में से एक हजार को वाराणसी में ट्रेनिंग दी जाएगी। मंगलवार से इसकी तैयारी शुरू हो गई। इलाहाबाद से 508 महिला रंगरूट और अन्य सेंटरों से लगभग इतने ही जवान बुधवार तक वाराणसी पहुंच जाएंगे।

तीन महीने चलेगी सघन ट्रेनिंग

आरआई टीपी द्विवेदी ने बताया कि पुलिस और पीएसी में सिपाही पद पर चुने गए युवाओं को विभिन्न सेंटरों पर ज्वॉइनिंग के लिए भेजा गया था। वाराणसी में पिछले एक हफ्ते में एक हजार युवाओं की ज्वॉइनिंग कराई गई। इसके अलावा इनके कैरेक्टर रोल, बैंक एकाउंट, मेडिकल आदि तैयार कराए गए। मंगलवार को इन रंगरूटों को इलाहाबाद, आरटीसी चुनार, लखनऊ समेत अन्य महानगरों की पुलिस लाइन रवाना कर दिया गया।

वाराणसी में महिला और पुरुष सिपाहियों की अगले तीन महीने तक सघन ट्रेनिंग कराई जाएगी। इसमें परेड, पीटी, ड्रिल, फायरिंग समेत क्राउड कंट्रोल और दंगा नियंत्रण की ट्रेनिंग भी शामिल है। आरआई ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान सबसे महत्वपूर्ण है जवानों को अनुशासित बनाना। इस दौरान तमाम वरिष्ठ अफसर और विशेषज्ञ जवानों की क्लास लेंगे।