गाजीपुर क्राइम ब्रांच ने चौबेपुर से उठाया, 50 हजार का है इनाम

चेतगंज में फ्लोर मिल दफ्तर डकैती व पेट्रोल पंप संचालक की हत्या में था शामिल

VARANASI

शातिर अपराधी सनी सिंह के एनकाउंटर के बाद से फरार चल रहे भ्0 हजार के इनामी मनीष सिंह उर्फ सोनू को एसटीएफ और गाजीपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोच लिया। लंका के नरोत्तमपुर निवासी सोनू सिंह के साथ उसके दो साथियों को चौबेपुर उसके ननिहाल से गिरफ्तार किया गया है। सनी सिंह की मंडलीय हॉस्पिटल में हुए एनकाउंटर के बाद से फरार चल रहे सोनू के ऊपर शासन की ओर से भ्0 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

डेढ दर्जन है आपराधिक मामले

गाजीपुर, चंदौली और बनारस में सोनू सिंह के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। हाल ही में पुलिस ने उसके घर पर कुर्की भी की थी। चेतगंज के जगतगंज में एक फ्लोर मिल व कांवेंट स्कूल संचालक के दफ्तर में डकैती के बाद से पुलिस उसे तलाश रही थी। सनी के मारे जाने के बाद गिरोह की कमान भी सोनू के हाथ में आ गयी थी।

गाजीपुर में हुई लूट में था शामिल

सन्नी के साथ मिलकर क्म् मार्च ख्0क्भ् को यूको बैंक गाजीपुर में रुपये जमा करने जा रहे शराब कंपनी के प्रबंधक मनोज सिंह की हत्या कर बदमाशों ने ख्8 लाख रुपये लूट लिए थे। इस मामले में सन्नी सिंह, सोनू समेत कई बदमाशों का नाम सामने आया था।