-जैतपुरा में सराफा दुकान से सात लाख की ज्वेलरी पर हाथ किया साफ

-कई मंदिरों से भी हुई हजारों की चोरी

VARANASI

जैतपुरा के छोहरा इलाके में सराफा की दुकान से चोरों ने करीब सात लाख रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। बबलू सेठ की मस्जिद के पास सराफा की दुकान है। शनिवार की देर शाम दुकान बंद कर व्यवसायी घर चला गया। सुबह दुकान का शटर खोला तो अंदर का सीन देख दंग रह गए। चोर लाकर तोड़कर उसमें रखे करीब फ्00 ग्राम सोने के नए व पुराने के अलावा तीन किलो चांदी के जेवर भी गायब थे। चोरों ने दुकान का शटर खोलने के बाद सारा माल समेट कर उसी तरह शटर का ताला बंद कर निकल लिए।

तोड़ा दानपात्र

इसी रात भेलूपुर के खोजवां चुंगी के पास मां दीवानी शक्ति मंदिर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घुसे चोर दानपेटी से करीब सात हजार रुपये कैश समेट ले गए। इसी तरह गांधी चौक में नवदुर्गा मंदिर का दान पात्र तोड़कर करीब ढाई हजार, शंकुलधारा क्षेत्र स्थित शीतला मंदिर के दानपात्र से दो हजार व बटुक मंदिर का दानपात्र ही चोर उठा ले गए। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बनारस-मिर्जापुर की सीमा पर स्थित बहेड़वा (भंजनपुर) गांव में स्थित महादेव मंदिर से माता पार्वती व पीताम्बर की मूर्ति पर लगी सोने की नथिया, त्रिशूल, पीतल की गणेश-कृष्ण की मूर्ति, पूजा के लिए रखे चांदी के बर्तन, घड़ी-घंटा समेत दानपात्र से क्8 हजार रुपये चोर चुरा ले गए। चोरी गये सामान की कीमत 70 हजार रुपए बताई गई है।