- पुलिस लाइन के पास डीआईजी कार्यालय से महज सौ मीटर दूर बदमाशों ने व्यापारी संग की छिनैती

- भोजूबीर में रिटायर्ड इंस्पेक्टर को भी उचक्कों ने बनाया निशाना

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अब तक शहर के अलग अलग इलाकों में लूटपाट करने वालों ने पुलिस को इस बार सीधा चैलेंज दिया है और उनके गढ़ में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। मामला पुलिस लाइन से कुछ ही कदम की दूरी पर डीआईजी ऑफिस से के पास बदमाशों ने एक रिटायर्ड सहायक रजिस्ट्रार के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीना और फरार हो गए। वहीं दूसरी तरफ बदमाशों ने भोजूबीर में रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के बाइक की डिक्की से मछली सट्टी के पास से 42 हजार रुपये उड़ा दिए।

बैंक से निकाले थे रुपये

चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज पहाड़पुर निवासी दयाशंकर सिंह निबंधन कार्यालय से सहायक रजिस्ट्रार पद से रिटायर्ड हुए हैं। वह शुक्रवार को डीआईजी कालोनी स्थित एक बैंक से 24 हजार रुपये निकालकर बाहर आए। वह कुछ कदम आगे बड़े थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से बैग छीना और फरार हो गए। वह शोर मचाते रहे, तब तब बदमाश उनकी नजरों से दूर हो गए। उन्होंने यूपी 100 नंबर पर घटना की सूचना दी। पहुंची पुलिस घटना स्थल का मुआयना किया। पीडि़त ने बताया कि उनके बैग में पहले से कुछ रुपये थे। बैंक के रुपये लेकर कुल बैग में 25700 रुपये थे। बैग में जरूरी कागजात के साथ पासबुक भी थे। वहीं उचक्कों ने रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर के बाइक की डिक्की से भोजूबीर मछली सट्टी के पास 42 हजार रुपये और कुछ जरूरी कागजात उड़ा दिए। इंस्पेक्टर कमलेश कुमार सिंह अपनी पत्नी यमुना देवी के साथ पहडि़या स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 18 हजार और 24 हजार रुपये निकाले थे। बताया कि वे भोजूबीर स्थित एक चिकित्सक से दवा लेने लगे। इतने में दो बाइक सवार पहडि़या से ही पीछे लगे थे। मौका मिलते ही डिक्की तोड़कर बैग ले उड़े। साथ में उचक्कों ने बाइक भी पंचर कर दी। कैंट थाने में घटना की तहरीर दे दी है।