-कपसेठी में हुई घटना, आधा दर्जन घायल, हवाई फायरिंग का आरोप

VARANASI

कपसेठी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में रविवार की शाम ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गये। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बड़ागांव भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मारपीट के दौरान गोली चलने की सूचना से भी हड़कंप मचा रहा।

बात बात में मारपीट

एक प्रत्याशी के समर्थक गांव के बाग में होरी लाल की दुकान पर बैठे थे। उसी समय दूसरे प्रत्याशी का समर्थक अनिल कुमार वहां आ पहुंचा और बातचीत के दौरान विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। इस बीच अनिल के शोर मचाते ही उसके पक्ष के अन्य लोग लाठी डंडों से दूसरे पक्ष पर टूट पड़े। आरोप है कि इस दौरान मुन्ना गोड़ कीछत से ईट पत्थर भी फेंका जाने लगा। जब तक दूसरे पक्ष को इसकी जानकारी होती कई लोग घायल हो चुके थे। घटना में दीपक पटेल, रतन पटेल, लक्ष्मण पटेल, नीरज पटेल, प्रमोद पटेल व दूसरे पक्ष के बनारसी यादव, नाटे यादव घायल हैं। घायलों का इलाज सेवापुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। जहां से दीपक व रतन को मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने कट्टे से फायर भी किया था। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।