वाराणसी (ब्यूरो)बिजली कनेक्शन, बैैंक में केवाईसी अपटेड करने के अलावा अब साइबर क्रिमिनल्स ने 5जी अपग्रेड के नाम पर ठगी शुरू कर दी हैशहर के अधिकतर मोबाइल उपभोक्ताओं के पास लगातार मैसेज आ रहे हैंसाइबर क्रिमिनल्स 4जी सिम को 5जी में अपग्रेड करने के लिए लोगों को कॉल तो कर रहे हैं, लेकिन वाराणसी कमिश्नरेट की जागरूकता से अभी तक ठगी का मामला सामने नहीं आया हैहालांकि क्रिमिनल्स ने गोंडा में एक व्यक्ति को इसी जाल में फंसा कर ठगी का शिकार भी बना लिया

केस-1

सुंदरपुर के रहने वाले रामजी यादव के मोबाइल पर 5जी अपग्रेड के लिए मैसेज आया तो उसने लिंक पर क्लिक कर दियाकुछ ही देर में उसके बैंक से भी एक मैसेज आया कि आपके खाते में बैलेस नहीं हैइसलिए ट्रांजेक्शन असफल रहा.

केस-2

साकेत नगर कालोनी के रहने वाले मोहित शुक्ल के साथ 5जी अपग्रेड के नाम पर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया हैमोबाइल पर मैसेज देखकर वह अलर्ट हो गया था.

यह दो केस बताने के लिए काफी है कि 5जी सेवा से तेज साइबर फ्रॉड हैंअब वाराणसी कमिश्नरेट की साइबर सेल ने ऐसे धोखेबाजों से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है.

लिंक भेज कर मांगते हैं ओटीपी

5जी सिम अपग्रेड करने के लिए साइबर फ्रॉड कॉल करते हैं और कहते हैं कि आपके मोबाइल पर एक लिंक भेजा हैअपने सिम कार्ड को 5जी में अपग्रेड करने के लिए लिंक पर क्लिक करेंलिंक पर क्लिक करते ही एक ओटीपी आता हैवह ओटीपी पूछते हैं और जैसे ही आपने ओटीपी बताया, आपके अकाउंट से कैश गायब होने लगता है.

तो लिंक पर न करें क्लिक

हाल ही में महानगरों में 5जी की लॉचिंग हुई हैइसके बाद से लोगों के मोबाइल फोन पर मैसेज व कॉल आ रही हैं कि सिम को 4जी से 5जी में अपग्रेड करेंमैसेज व कॉल के साथ एक लिंक भेजा जाता हैइस तरह का कोई मैसेज व कॉल आती है तो दिए लिंक पर क्लिक न करेंनहीं तो आप साइबर क्रिमिनल्स द्वारा ठगी का शिकार हो सकते हैं.

मोबाइल अपग्रेड करना है, सिम नहीं

साइबर एक्सपर्ट के अनुसार, 5जी के लिए सिम अपग्रेड करने की जरूरत नहीं हैधोखाधड़ी करने वाले नए तरीके अपना रहे हैंजब 5जी आ जाएगा तो मोबाइल अपग्रेड करना होगा, सिम नहींऐसे मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है.

5जी सेवा शुरू हो गई हैसाइबर अपराधी आपके मोबाइल पर कॉल करेंगे और आपसे कहेंगे कि आप अपने सिम को 4जी से 5जी में अपडेट करेंआपको एक ओटीपी मिलेगा, यदि आप उन्हें वह ओटीपी नंबर बताते हैं, तो वे आपके बैंक खाते या मित्र ऐप के सभी पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लेंगेइस जानकारी को दूसरों को साझा करें.

अंजनी पांडेय, साइबर सेल प्रभारी