पं ओंकारनाथ ठाकुर ऑडिटोरियम में बच्चों ने भरनाट्यम के विविध अंगों की प्रस्तुति

VARANASI

बीएचयू का पं। ओंकार नाथ ठाकुर ऑडिटोरियम रविवार को बाल कलाकारों के साधना का साक्षी बना। मौका था पद्म नृत्य नाटक अकादमी के वार्षिकोत्सव का। कार्यकम में अकादमी के क्0भ् स्टूडेंट्स ने भरनाट्यम के विभिन्न अंगों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद व श्लोक उच्चारण से हुआ। इसे बाद बच्चों ने भरनाट्यम के मार्गम के अनुसार एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों तिश्र, कल्याणी जातिस्वरम, शब्दम, तोड़ी वर्णम, अष्टपदी आदि की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का अंत परस तिल्लाना से हुआ। गायन प्रेमचंद होम्बल एवं माला होम्बल ने, वायलिन पर पूर्णचंद्र, मृदंगम पर विश्वनाथ पंडित ने साथ दिया। रूप विन्यास व साजसज्जा अमित कुमार व प्रमोद विश्वकर्मा का रहा। कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट प्रो वनमाना पर्वतकर ने शिरकत की। मंच संचालन ईशा नागर ने किया। इस अवसर पर डॉ विश्वनाथ पाण्डेय, प्रो के शशिकुमार आदि उपस्थित थे।