-गंगा सेवा निधि की ओर से शुरू हुआ दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

गंगा सेवा निधि की ओर से हर साल की तरह इस बार भी अमर वीर शहीदों की स्मृति में पूरे कार्तिक मास जलने वाले आकाश दीप कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को दश्वाश्वमेध घाट पर हुआ। समापन 25 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद को समर्पित देव दीपावली महोत्सव के साथ किया जाएगा। कारगिल विजय वर्ष से प्रारंभ हुए आकाशदीप कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना, देशभक्ति गीत और गंगा सेवा निधि के संस्थापक पं। सत्येंद्र मिश्र को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आकाशदीप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण का वेलकम संस्था के अध्यक्ष सुशांत मिश्र और श्यामलाल सिंह ने किया। अध्यक्षता ब्रिगेडियर 39 जीटीसी एसए रहमान का स्वागत आशीष तिवारी और इंदूशेखर शर्मा ने किया। ग्रुप कैप्टन संजीव शर्मा, कमांडेंट उदय प्रताप सिंह समेत कई अधिकारियों मौजूदगी खास रही। वायु सेना, थल सेना, सीआरपीएफ, इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस, सीमा सुरक्षा बल के शहीद, भारतीय थल सेना के कर्नल एमएन राय, सीआरपीएफ के शहीद मुकेश कुमार, शहीद गुलाब यादव, शहीद ओमकार नाथ सिंह, शहीद वरुण कुमार तिवारी, पुलिस फोर्स के सभी शहीदों के साथ पूर्व राष्ट्रपति डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम की याद में आकाशदीप प्रज्ज्वलित किया गया। डॉ। रेवती साकलकल (गायन), संगीत प्रसन्ना (तबला), विजय कुमार (हारमोनियम) और प्रांजली चतुर्वेदी (मैरेकस) ने कल्चरल प्रोग्राम प्रस्तुत किए। इस मौके पर हनुमान यादव, डॉ। विनोद कुमार सिंह, रविशंकर सिंह, पंकज अग्रवाल, सुरजीत सिंह, मनीष खत्री, प्रेम मिश्र आदि मौजूद रहे।