-डीएम ने बैठक कर ली अधिकारियों की क्लास

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

फौजदारी के पेंडिंग पड़े मामलों में हो रही लेटलतीफी को लेकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 6 माह के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया। स्टांप वाद से संबंधित 54 मामलों के निरीक्षण को नाकाफी बताते हुए अधिक से अधिक निस्तारण करने का निर्देश दिया। विभिन्न न्यायालय के स्टांप अधिनियम के तहत माह में आरोपित किए गए 74,15,350 के सापेक्ष 27,97,869 रुपए की धनराशि जमा कराई गई है। शेष धनराशि 39,30,500 रुपए भी जल्द से जल्द जमा कराया जाए।

जल्द निस्तारित करें पेंडिंग मामले

बुधवार को जिलाधिकारी राजमणि यादव ने बुधवार को राजस्व कार्यो के प्रगति की मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने तहसील दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान राजातालाब में 23, पिण्डरा में 14 और सदर तहसील में 5 मामले लंबित होने की जानकारी पर गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया। ई-गवर्नेस योजना की समीक्षा के दौरान नगर निगम और ब्लॉकों से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों से संबंधित सूचना उपलब्ध न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। शासन, राजस्व परिषद एवं आयुक्त कार्यालय से प्राप्त और अवशेष 19 मामलों का निस्तारण लंबित होने पर भी नाराजगी जताई। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर, प्रशासन, वित्त/राजस्व, नागरिक आपूर्ति, सहायक महानिरीक्षक स्टांप समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।