-सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

-गंगा महोत्सव, देव दीपावली के चलते शहर में रहेगी टूरिस्ट्स की भरमार

VARANASI

पुलिस को बिना सूचना दिए पेइंग गेस्ट रखना अब महंगा पड़ेगा। ऐसे लोगों के खिलाफ न सिर्फ अभियान चलेगा बल्कि पुलिस कार्रवाई भी करेगी। साथ ही अवैध रूप से संचालित हो रहे पेइंग गेस्ट हाउसेज के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक कर जिलाधिकारी राजमणि यादव ने एसएसपी आकाश कुलहरि को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के साथ गंगा महोत्सव और देवदीपावली के कारण शहर में टूरिस्ट्स की भरमार रहेगी। इसका फायदा कोई अराजकतत्व या आतंकी न उठा सके, इसके लिए ये कार्रवाई जरूरी है।

चालू हालत में रहे CCTV

विकास भवन सभागार में गुरुवार को डीएम ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव, गंगा महोत्सव और देवदीपावली के कारण शहर में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या अधिक रहेगी। इसलिए कानून-व्यवस्था मुकम्मल रहना जरूरी है। उन्होंने सिटी के सभी मेन चौराहों व तिराहों पर पिकेट की नियमित उपस्थिति की बात कही। साथ ही सीसीटीवी कैमरा हर कंडीशन में चालू रहे। उन्होंने शहर में ट्रैफिक सिस्टम को सुव्यवस्थित रखने का निर्देश दिया। साथ ही एडीएम सिटी और पुलिस को लगातार पेइंग गेस्ट की चेकिंग करने का आदेश दिया। बैठक में एसएसपी, सीडीओ विशाख जी, एडीएम सिटी विन्ध्यवासिनी राय समेत सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे। बैठक के बाद डीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।