-फर्जी रजिस्ट्री रोकने के लिए शासन की पहल

-अब तक सिर्फ खरीदार की लगती थी फोटो और फोटो-आईडी

VARANASI

जमीन का फर्जीवाड़ा करना अब आसान नहीं होगा। रजिस्ट्री विभाग ने इसे रोकने के लिए एक नया कदम उठाया है। इसके तहत अब खरीदार के साथ गवाहों को भी अपनी फोटो और फोटो आईडी लगानी पड़ेगी। इसके बावजूद अगर फर्जीवाड़े के मामले सामने आये तो उसके खरीदार के साथ ही गवाहों पर भी कार्रवाई की जाएगी। रजिस्ट्री के मामले में लगातार बढ़ रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए विभाग ने यह नियम बनाया है।

फर्जीवाड़े पर लगेगी लगाम

पॉपुलेशन बढ़ने के साथ तेजी से जमीन के रेट भी बढ़ रहे हैं। नतीजा अधिकतर शहरों के गली मोहल्लों में प्रॉपर्टी डीलिंग का नया बिजनेस शुरू हो गया है। हर दसवां शख्स प्रॉपर्टी डीलर बन गया है। कम समय में अधिक लाभ कमाने के फेर में ये प्रॉपर्टी डीलर न सिर्फ जमीन के दाम में हेरफेर कर रहे हैं बल्कि कई प्रॉपर्टी की फर्जी तरीके से खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। नतीजा आम आदमी अपनी जमीन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने के साथ कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो रहा है। ऐसे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए रजिस्ट्री विभाग ने यह निर्देश जारी किया है। साथ ही रजिस्ट्री विभाग के आईजी ने सभी एआईजी को निर्देशित किया है कि वे फर्जीवाड़े के मामले की जल्द सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई करें।