-रेप की घटना के बाद हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन हुआ सख्त, दोपहर दो बजे के बाद बंद हो जाएंगे सभी गेट

-हॉस्पिटल में आने जाने वालों की इमरजेंसी गेट के पास होगी इंक्वायरी, रजिस्टर में दर्ज कराना होगा विवरण

VARANASI

पं। दीनदयाल उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में महिला से दुष्कर्म की घटना को लेकर हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने काफी सख्त रवैया अपनाया है। सोमवार को हॉस्पिटल में स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की हुई मीटिंग में सुरक्षा से जुड़े कई मामलों पर चर्चा की गयी। साथ ही यह डिसीजन लिया गया कि ओपीडी के बाद हॉस्पिटल के सभी गेट बंद रहेंगे सिर्फ मेन गेट ही खुला रहेगा। इसके अलावा हॉस्पिटल में इंट्री करने वालों के लिए इमरजेंसी गेट के पास रजिस्टर रखा जाएगा, इसमें आने जाने वालों को अपना विवरण दर्ज करना होगा। इसके अलावा तीन शिफ्ट में गार्ड तैनात किये जाएंगे। सीएमएस डॉ। एसके उपाध्याय ने बताया कि हॉस्पिटल में सिक्योरिटी टाइट की जा रही है। गेट पर सुबह 8 से शाम ब् बजे, ब् बजे से रात क्ख् बजे और क्ख् बजे से सुबह 8 बजे तक गार्ड्स तैनात रहेंगे।