वाराणसी (ब्यूरो)दशाश्वमेध घाट के सामने बंगाली टोला गली में गुरुवार की मनहूस सुबह ने सनसनी फैला दीयहां लालजी साहनी के मकान के निचले तल पर एक कमरे में तीन डेड बॉडी मिलींगंगा घाट पर घूमकर चाय बचने वाले ने बेटे व नाती के साथ सुसाइड कर लियासूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर बेड पर तीनों शव पड़े थेचेहरे नीले पड़े थेमुंह से झाग निकल रहा थाआशंका जताई गई कि जहर खाने से तीनों की मौत हुई हैकमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

तो बच जाती तीन जानें

मकान में रहने वाले अन्य किरायेदारों की मानें तो तड़के सुबह करीब पांच बजे कमरे के अंदर से चाय बेचने वाले के कराहने की आवाज आ रही थीइसी बीच घाट से छोटा बेटा भरत आया तो महिला ने उसे बताया कि लग रहा है कि तुम्हारे पिता की तबीयत ठीक नहीं हैउनके कराहने की आवाज आ रही थीइसके बाद बेटे भरत ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुलाइसके बाद वह आंगन में जाकर सो गयासुबह नौ बजे फिर उठा तो दरवाजा खुलवाया, लेकिन नहीं खुला

अगर तड़ते ही दरवाजा खुल जाता तो शायद तीनों जिंदा होतेबाद में पुलिस पहुंची और 10 बजे जब दरवाजा तोड़ा गया, तब तक तीनों जिंदगियों का अस्त हो गया

दो साल पहले आया परिवार

मृतकों की शिनाख्त जनार्दन तिवारी (67), उनके बेटे अश्वनी (27) और नाती दीपू (8) के तौर पर हुई हैजर्नादन मूल रूप से गाजीपुर के सैदपुर का रहने वाला थापत्नी की मौत के बाद वह बनारस आ गयाकरीब दो साल पहले लालजी सहानी के मकान में एक कमरा किराये पर लेकर रहने लगाउसके साथ दो बेटे अश्वनी, भरत और नाती दीपू रहते थे

बड़े बेटे से था परेशान

जर्नादन तिवारी घर पर ही नींबू की चाय बनाकर दशाश्वमेध घाट पर बेचता थाइस काम में छोटा बेटा भरत भी मदद करता था, लेकिन बड़ा बेटा अश्वनी मदद करने की बजाय पिता से अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता थावह शराब पीने का आदी थादोनों में कई बार मारपीट तक हुई थीअश्वनी के बर्ताव से पिता बहुत परेशान थाचाय के हिसाब को लेकर बाप-बेटे में विवाद होता थाडीसीपी काशी आरएस गौतम, एसीपी अवधेश पांडेय, थाना प्रभारी व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचीलोगों ने बताया कि बुधवार की रात पिता-पुत्र ने शराब पी और खाना खाने जा रहे थेइसी दौरान पिता व पुत्र में विवाद होने लगाकरीब आधा घंटा बाद सभी शांत हो गएइस दौरान छोटा पुत्र भरत चाय बेचने गया था

शाम सात बजे दरवाजा बंद

बुधवार शाम चाय बेचकर जर्नादन घर पहुंचा तो किसी बात को लेकर अश्वनी से विवाद शुरू हो गयादोनों के बीच लड़ाई भी हुई थीशाम के व1त नाती आंगन में खेल रहा थानाना के बुलाने पर वह करीब सात बजे कमरे में चला गयाइसके बाद दरवाजा बंद हो गया

थाली में मिला बचा भोजन

एसीपी अवधेश पांडेय ने बताया कि कमरे में एक थाली मिली हैंइसमें बचा हुआ भोजन हैदेखकर ऐसा लगता है कि तीनों ने इसी थाली में खाना खाया हैइस थाली के आस-पास जमीन पर कुछ सफेद पाउडर मिले हैंजो फोरेंसिक टीम के मुताबिक, सल्फास हो सकते हैंउन्हें जांच के लिए भेजा गया हैसब्जी पूरी तरह से काली हो गई थीतीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया हैमौत ही वजह स्पष्ट नहीं होने पर विसरा जांच के लिए संरक्षित किया गया है.

मासूम पहले ही हो गया था अनाथ

पुलिस के मुताबिक मरने वाले मासूम की मां की शादी बिहार में कहीं हुई थीजब वह गर्भ में था तभी पति-पत्नी में अलगाव हो गया थातब से उसकी मां मायके में रह रही थीकरीब तीन साल पहले मासूम की मां का निधन हो गया था.