वाराणसी (ब्यूरो)शहर में पिछले दो साल में कर्ज लेने वालों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई हैखुदरा, माइक्रो फाइनेंस और कॉमर्शियल लोन के आंकड़े पर गौर करें तो ऐतिहासिक रुझान देखने को मिलेगालोन में लगभग 30 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बढ़ी हैबैंक अधिकारियों की मानें तो दिसंबर 2021 तक लोन के प्रति लोगों के रुझान सामने लाने में काफी सफलता मिली हैकोरोना काल में हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए सबसे ज्यादा बिजनेस के लिए लोन लिया गया हैइसके अलावा होम लोन, पर्सनल लोन, वाहन लोन, एजुकेशन लोन और क्रेडिट कार्ड्स से लोन लेने वालों की संख्या में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई हैएक अनुमान के तहत बनारस के लोगों विभिन्न सेगमेंट में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन ले रखा है.

क्रेडिट कार्ड्स की 16.6 फीसद हिस्सेदारी

बकाया पोर्टफोलियो के हिसाब से 30 प्रतिशत के साथ बिजनेस लोन की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा हैइसके बाद होम लोन लेने वाले हैं, जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन की सबसे कम .06 प्रतिशत हिस्सेदारी हैसक्रिय लोन की संख्या के मामले में क्रेडिट कार्ड्स की सर्वाधिक 16.6 हिस्सेदारी हैमार्च 2021 में 30 प्रतिशत और मार्च 2022 में 20.2 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया हैसभी बैंकों जैसे निजी बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और एनबीएफसी की ऑटो लोन क्षेत्र में अच्छी उपस्थिति हैवित्तीय वर्ष 2021 के बीच औसत लोन की रकम में 17 प्रतिशत वृद्धि हुई। 41 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 36-50 वर्ष की आयु के उधार लेने वालों की कुल लोन रकम में सर्वाधिक हिस्सेदारी है.

25 प्रतिशत लोन नए लोगों को मिला

वित्तीय वर्ष 2021 में वाहन ऋ ण का 25 प्रतिशत हिस्सा न्यू टू क्रेडिट (एनटीसी) यानी नए लोनदारों को प्रदान किया गयाइलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स लैपटॉप हो चाहे कीमती मोबाइल लोग क्रेडिट कार्ड से खरीदने में अधिक रूचि दिखा रहे हैंइसके अलावा टीवी, फ्रिज, होम थ्रियेटर, एसी के लिए फाइनेंस सुविधा का लाभ लेने से परहेज नहीं कर रहे हैंइलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों का कहना है कि लोग किश्तों में अधिक खरीदारी करना चाहते हैंलोगों पर भारी भरकम रकम का बोझ पता नहीं चलता है.

चार प्रतिशत होम लोन में हुई वृद्धि

मार्च 2021 में कुल पोर्टफोलियो में सालाना बढ़ोतरी 8.8 प्रतिशत और मार्च 2022 में 12 प्रतिशत रहीकिफायती होम लोन में 58 प्रतिशत और वॉल्यूम के लिहाज से 85 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ होम लोन बाजार का एक महत्वपूर्ण हिस्सेदार हैवित्त वर्ष 2022 में 48.6 प्रतिशत लोन हिस्सेदारी के साथ 36-50 वर्ष आयु वर्ग के लोनदारों का वाराणसी जोन में वर्चस्व रहा हैरियल एस्टेट कारोबारियों का कहना है कि रियल एस्टेट के कारोबार में बढ़ोतरी जरूर हो रही हैं, पर यह कारोबार राज्य सरकार के ठोस कदम से ही सुधर पाएगा, जब तक रजिस्ट्री शुल्क में रियायत नहीं दी जाएगी.

30 फीसद डिफॉल्टर भी

मेट्रो सिटी की तरह बनारस में लोन लेने की प्रवृत्ति बढ़ी हैबैंकिंग प्रक्रिया सरल और जीरो फाइनेंस सुविधा शुरू होने से बिना जरूरत भी बड़ी संख्या में लोग लोन ले लेते हैंकुछ महीने ईएमआई का भुगतान करते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी न होने के कारण बीच में ही ईएमआई रूक जाती हैया बिजनेस में घाटा होने के कारण पैसा डूब जाता हैएक अनुमान के अनुसार बनारस में लोन लेने वालों में 30 फीसद डिफाल्टर घोषित हो जाते हैं.

वाराणसी में लोन लेने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हैसबसे अधिक बिजनेस के लिए लोगों ने लोन लिया हैइसके अलावा होम लोन, पर्सनल लोन, वाहन लोन, एजुकेशन लोन और क्रेडिट कार्ड्स से लोन लेने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है

-पीके झा, एलडीएम

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में 25 लाख तक का ऋण

उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा तीन रोजगारपरक योजनाएं संचालित हैंइसमें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में सेवा क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए 10 लाख व उत्पादन क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख तक का ऋण लिया जा सकता हैजिला ग्रामोद्योग अधिकारी यूपी ङ्क्षसह ने बताया कि ऋण के सापेक्ष सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत एवं अन्य वर्ग को 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता हैयह योजना पूर्णत: आनलाईन हैउद्यमी आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर आवेदन कर सकता हैइसी प्रकार मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना में अधिकतम ऋण सीमा 10 लाख हैइसमें पूंजीगत मद में वितरित ऋण पर लगने वाले ब्याज को साधारण ब्याज से दिए जाने का प्रविधान हैये योजना भी आनलाईन हैइसी प्रकार मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना कुम्भकार, प्रजापति समाज व मिट्टी का कार्य करने वालों के लिये हैइसमें भी अधिकतम ऋण सीमा 10 लाख रुपया हैपूंजीगत मद में वितरित ऋण पर 25 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्रविधान हैइसके आवेदन पत्र कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैंयोजनाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी टकटकपुर स्थित कार्यालय या मोबाइल नंबर 9580503155 पर प्राप्त किए जा सकता है.