पैसेंजर्स की फैसिलिटीज को देखते हुए रेलवे ने लिया डिसीजन

रेलवे ने पैसेंजर्स की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 14227/14228 वरुणा एक्सप्रेस में मंगलवार से पुराने कोच के बदले नए दीन दयालु कोच लगाने का निर्णय लिया है। इन कोचेज में बॉयो टॉयलेट, डस्टबिन व इमरजेंसी में आग लगने जैसी घटनाओं से बचने के लिए फायर हाइड्रेंट की व्यवस्था की गई है। इस सामान्य कोच के दोनों छोर को पीने के पानी और बायो टॉयलेट से युक्त किया गया है। हर कोच में 20 से ज्यादा मोबाइल चार्जर प्वाइंट दिए गए हैं। इसके अलावा एलईडी लाइट्स, एंटी थैप्ट अरेंजमेंट आदि भी लगाए गए हैं। कोच के भीतर एल्यूमीनियम के कंपोजिट पैनल तैयार किए हैं। स्टेनलेस स्टील के डोरवेज लगाए गए हैं। इन कोचों का साइज भी बढ़ाया गया है जिससे यात्रियों के सामान रखने को अधिक स्थान मिला है। कोच के उपरी सीट में भी कुशन लगाए गए हैं। मालूम हो कि इससे पहले लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सपे्रस में भी दीन दयालु कोच लगाए जा चुके हैं। इस मौके पर उत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि रेल बजट में घोषित किए गए उपरोक्त कोचों को यात्रियों की सुविधा व आवश्यकता के हिसाब से अन्य ट्रेन्स में भी लगाया जाएगा।