वाराणसी (ब्यूरो)ईसाई धर्म के लोगों का इंतजार रविवार देर रात को समाप्त हो गयाउनका सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस आज आ ही गयाएक महीने पहले से ही क्रिसमस की तैयारी शुरू हो गई थीप्रभु यीशु के जन्म का पर्व क्रिसमस रविवार की रात 12 बजे शुरू हो गया थाचर्चों में रात 12 बजे चरनी में प्रभु यीशु के जन्म के बाद प्रार्थना सभा की गईमिड नाइट में आराधना कर ईसाई धर्म के लोगों ने मोमबत्तियां जलाईं और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दीक्रिसमस के मौके पर पूरे काशी में रविवार से ही रौनक साफ देखी जा सकती थीसभी लोग रविवार को खरीदारी में जुटे रहेदुकानों पर सजावटी सामानों की भरमार उपलब्ध थी जिसे खरीदने के लिए देर रात तक दुकानों पर भीड़ लगी रहीचर्च को भव्य रूप से सजाया गया था, वहीं घरों में प्रभु यीशु के लिए झांकियां सजाई गई थीआज क्रिसमस के दिन ईसाई धर्म के सभी लोग मिलकर प्रार्थना करेंगे.

प्लम केक खरीदने उमड़ी भीड़

क्रिसमस की धूम देश-विदेश में देखने को मिल रही हैविभिन्न तरह से लोग सोमवार को क्रिसमस को सेलिब्रेट करेंगेरविवार को केक खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बेकरी पर जुटी रहीकेक की दुकानों पर भी क्रिसमस के एक से बढ़कर एक केक उपलब्ध थेऐसे तो क्रिसमस में तमाम अलग-अलग केक की डिमांड रहती है पर इस बार क्रिसमस में सबसे ज्यादा प्लम केक के आर्डर आएदुकान संचालक आशुतोष बताते हंै कि लोगों ने केक की एक महीने पहले से ही एडवांस बुकिंग देनी शुरू कर दी थी, जिसमें अधिकतर लोगों ने प्लम केक के ही आर्डर दिए थेइसके साथ ही चॉकलेट केक, थीम बेज्ड केक, चॉकलेट कैंडिड, स्नो फ्लेक केक, रेन डीर केक की डिमांड क्रिसमस में खूब रही.

चॉकलेट कुकीज की डिमांड

केक, क्रिसमस ट्री, सेंटा के कपड़ों के साथ-साथ मार्केट में पेस्ट्री और चॉकलेट कुकीज की भी खूब डिमांड रहीदा कुक्ड कुकी की ओनर वानी अग्रवाल ने बताया की उनकी शॉप पर कुकीज खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहीइस बार चॉकलेट कुकीज की बहुत डिमांड रही इनके प्राइज की बात करे तो यह 1000 रुपये तक थे.