पीडि़त ने पुलिस को दी तहरीर, धमकी से सहमा है परिवार

VARANASI

पांडेयपुर के गल्ले के एक आढ़ती से ख्भ् लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस बाबत शनिवार को पीडि़त आढ़ती ने कैंट पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आढ़ती के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर करीब क्ख् बजे उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने रंगदारी की मांग करते हुए ख्भ् पेटी तैयार रखने को कहा। इसके बाद फोन कट गया। दोबारा उस नंबर पर आढ़ती ने बात करनी चाही तो फोन स्वीच ऑफ बताने लगा। बाद में आढ़ती के मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि ख्भ् लाख यदि नहीं मिला तो लड़के को ठोंक देंगे। लड़का परीक्षा देने जाएगा लेकिन जिंदा वापस नहीं आएगा। यह मैसेज आने के बाद से आढ़ती का परिवार सहमा हुआ है। आढ़ती के मुताबिक रंगदारी मांगने वाले को इस बात की जानकारी है कि उनके बेटे की परीक्षा चल रही है। मैसेज आने के बाद उसने फिर से बात करने की कोशिश की लेकिन फोन बंद मिला।