वाराणसी (ब्यूरो)तेजी से फैल रहें डेंगू और अन्य तरह के बुखार के कारण नारियल पानी की डिमांड बढ़ गयी हैइसके कारण नारियल पानी की कीमत आसमान छूने लगी हैशहर में जैसे-जैसे डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे नारियल पानी की डिमांड बढ़ रही हैअचानक बढ़ी मांग और मंडी में आने वाले नारियल की आवक नहीं बढऩे से रेट बढऩे लगे हैंमंडी में 40 से बढ़कर 70 हुए रेट का असर शहर के गली-मोहल्लों में भी पड़ रहा हैजगह की प्राथमिकता के आधार पर ये रेट कहीं 80 तो कहीं-कहीं 100 रुपये प्रति नारियल पानी तक पहुंच गया है.

डेंगू में कारगर फल

डेंगू की चपेट में आने वाले मरीजों के इलाज में फलों की महत्वपूर्ण भूमिका हैइससे संबंधित फलों की डिमांड बढ़ गई हैइसमें सबसे अधिक मांग नारियल पानी की हो रही हैये प्लेटलेट्स बढ़ाने में काफी लाभकारी होता हैं.

गर्मी व उमस भी कारण

डेंगू के साथ-साथ इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी भी नारियल पानी के दाम बढऩे की वजह बनी हैतेज गर्मी और और लगातार फैल रहे डेंगू के कारण लोगों को मंहगे दाम पर नारियल पानी खरीदना पड़ रहा है

पहले आती थी दो गाड़ी

मंडी के थोक फल व्यापारी संतोष सिंह बताते हैं कि बनारस में पहले नारियल पानी की डिमांड कम होती थीतब पर डे एक या दो गाड़ी ही नारियल पानी पर डे मंडी में आता थाइसमें एक छोटी गाड़ी में लगभग आठ हजार और बड़ी गाड़ी में 14 हजार नारियल पानी शामिल होता था.

कोरोना के बाद बढ़ी मांग

संतोष बताते हैं कि वाराणसी मंडी में नारियल पानी बंगलुरू और पश्चिम बंगाल से आता हैकोरोना काल के दौरान अचानक बनारस में नारियल पानी की डिमांड बढ़ी तो धीरे-धीरे यहां आने वाली गाडिय़ों की संख्या भी बढऩे लगीइस समय मंडी में छोटी-बड़ी गाडिय़ों को मिलाकर लगभग 15 वाहन नारियल पानी लेकर पर डे आ रहे हैं.

बढ़ी मांग तो रेट पर असर

बनारस में एक माह पहले तक आने वाला नारियल पानी यहां आपूर्ति के अनुसार थाबीच में अचानक डेंगू के कारण मांग बढ़ीइस बीच आने वाली गाडिय़ों की संख्या पहले वाली ही हैऐसे में अचानक मांग बढऩे से रेट बढऩे लगा हैइस पर कंट्रोल तभी किया जा सकता है जब यहां नारियल पानी लेकर आने वाली गाडिय़ों की संख्या बढ़े याह मांग में कमी आ जाए.

कैंट के पास दुकान लगाने वाले राजू बताते हैं कि इस समय मंडी से ही बढ़े रेट पर नारियल पानी मिल रहा हैऐसे में हमें भी मजबूरी में रेट बढ़ाना पड़ा हैवे बताते हैं कि इस समय हम लगभग 90 रुपये में एक नारियल पानी बेच रहे हैंवे बताते हैं कि पहले एक दिन में करीब 10 से 15 नारियल पानी बिक पाते थे जो अब बढ़कर 40 से 50 तक पहुंच गए हैं.