-पेरेंट्स को नहीं जाना होगा अब पोस्ट ऑफिस, ईसीएस के जरिए घर बैठे जमा हो सकेगी किस्त

varanasi@inext.co.in

VARANASI

अब आप सुकन्या समृद्धि योजना की किस्त इलेक्ट्रॉनिक्स क्लियरिंग सर्विस (ईसीएस) के जरिए घर बैठे पोस्ट ऑफिस में जमा कर सकेंगे। इस सेवा के जरिए किस्त का पैसा आटोमेटिक बैंक के सेविंग एकाउंट से कटकर निश्चित डेट पर संबंधित योजना के खाते में जमा हो जाएगा। पैसा जमा होने की इंफॉर्मेशन लाभार्थी के मोबाइल पर मैसेज के जरिए अवेलेबल भी हो जाएगा। फिलहाल यह फैसिलिटी अभी बैंकों में चल रही है। तेजी से हाईटेक हो रहे पोस्ट ऑफिस अब बैंकों के रूप में चेंज हो रहे हैं। न्यू फाइनेंशियल ईयर में सभी पोस्ट ऑफिस सीबीएस से जोड़े जा रहे हैं, जिससे अब लाभार्थी किसी भी पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा व निकाल सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से ईसीएस का लाइसेंस लेने वाला है। सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। पेरेंट्स का सेविंग एकाउंट किसी भी बैंक में रहे, तय डेट पर पैसा एकाउंट से कटकर सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में चला जाएगा।

सुनील कुमार राय

डाक निदेशक