वाराणसी (ब्यूरो)देव दीपावली की अविस्मरणीय छटा को आंखों में संजोने के लिए देश ही नहीं विदेश से करीब दस लाख सैलानी काशी आते हंैइनके ग्रैैंड वेलकम के लिए पिछले दो महीने से आठ से अधिक डिपार्टमेंट के अफसर लगातार घाटों को चमकाने व निखारने में लगे हैंदेव दीपावली को आने में अब सिर्फ तीन दिन का ही समय बचा हैऐसे में सभी डिपार्टमेंट के अधिकारी एक दिन में एक-दो नहीं बल्कि तीन से चार बार घाटों का चक्कर लगा रहे हंैदेव दीपावली के दिन होने वाली क्राउड को संभालना चैलेंज बना हुआ है.

रेट बोर्ड से लेकर दिशासूचक बोर्ड

देव दीपावली के लिए किसी के साथ कोई दुघर्टना न हो जाए इसके लिए नगर निगम ने एड़ी से चोटी तक का जोर लगा दिया हैघाटों से सिल्ट तो हटाया ही जा रहा हैइसके अलावा जहां घाटों के पत्थर टूटे हैं उन्हें भी हटाकर दूसरा लगाया जा रहा हैदिशासूचक को भी घाटों के किनारे लगाया जा रहा हैयही नहीं किसी भी टूरिस्ट के साथ नाविक अधिक किराया न लेंइसके लिए जगह-जगह रेट बोर्ड भी लगाया जा रहा हैघाट पर किसी के साथ कोई हादसा न हो, इसके लिए साइजेन बोर्ड लगाने का कार्य शुरू हो गया है.

आठ डिपार्टमेंट कर रहे निगरानी

देव दीपावली 27 नवंबर को हैइसके आठ विभाग के अफसर लगातार घाटों की मानीटरिंग कर रहे हैइसमें नगर निगम, जल निगम, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, पुलिस-प्रशासन, वीडीए, बिजली डिपार्टमेंट, जल पुलिस, एनडीआरएफ, हेल्थ डिपार्टमेंट और फायर विभाग के लोग देव दीपावली के दिन तैनात रहेंगे.

घाटों की लाइटें टनाटन

अस्सी से लेकर नमो घाट की लाइटों को चकाचक किया जा रहा हैजो लाइटें खराब है उन लाइटों को नगर निगम ने बदलवाना शुरू कर दिया है ताकि सभी घाट चकाचक चमकेभैंसासुर, गायघाट, पंचगंगा घाट पर पोल खराब थे, उन्हें मरम्मत कर ठीक किया गया हैअस्सी घाट पर भी कई लाइटें खराब थीं, उनको बदलने का कार्य चल रहा है.

जल पुलिस की भी निगरानी

देव दीपावली के लिए किसी के साथ कोई हादसा न हो जाए इसके लिए जल पुलिस तैनात रहेगीसाथ ही एनडीआरएफ के जवान भी गंगा में चक्रमण करते रहेंगे और लोगों पर नजर रखेंगेइसके लिए करीब 50 से अधिक एनडीआरएफ की टीम अस्सी घाट से लेकर नमो घाट तक नजर रखेंगेसाथ शहर में ट्रेफिक न लगे इसके लिए ट्रैफिक के जवान को भी तैनात किया जाएगाखासकर घाट किनारे जितनी भी गलियां है वहां पर टैफिक के जवान तैनात रहेंगेइसके लिए ट्रैफिक विभाग ने प्लान भी बनाना शुरू कर दिया हैएक दो दिन के अंदर टैफिक डिपार्टमेंट का डायवर्जन प्लान भी आ जाएगा.

देव दीपावली के लिए सभी डिपार्टमेंट जुटे हुए हैनगर निगम से लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार घाटों की व्यवस्था में लगे हुए हंै.

अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त

देव दीपावली के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया जा रहा हैएक-दो दिन के अंदर इसे जारी किया जाएगा

विकास श्रीवास्तव, एसीपी, ट्रैफिक