वाराणसी (ब्यूरो)श्री काशी विश्वनाथ धाम में जब सुविधा, सुरक्षा और सुगमता के साथ बाबा का दर्शन होने लगा तो श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड आमद के साथ मोहर लगा दीसाल का पहला दिन हो, शिवरात्रि का पर्व या सावन, सभी मौके पर शिव भक्तों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैश्रावण मास के 42 दिन में 1 करोड़ 13 लाख 73 हजार भक्तों ने विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन किये, जबकि हर सोमवार को औसतन 5 से 6 लाख भक्त दर्शन कर रहे हैंसावन के पहले सोमवार को शिव भक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई थीवहीं हर सोमवार मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं के लिए रेड कॉर्पेट बिछाकर गुलाब की पंखुडिय़ों से स्वागत कर रहा हैछठे सोमवार को कपाट बंद होने तक करीब सात लाख भक्तों ने श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन किये

विकास मॉडल की नई तस्वीर

काशी का कायाकल्प कर मोदी-योगी ने काशी के विकास मॉडल की नई तस्वीर दुनिया के सामने पेश की हैदेश दुनिया से वाराणसी की अच्छी कनेक्टिविटी ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की राह आसान कर दी है। 13 दिसंबर 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित होने के बाद धाम में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड आमद हो रही हैश्री काशी विश्वनाथ धाम के सीईओ सुनील वर्मा ने बताया कि सावन के 42 दिन में 1 करोड़ 13 लाख 73 हजार 541 श्रद्धालुओं ने शाम 6 बजे तक बाबा के दर्शन कर लिए है, जबकि पिछले सावन में 1 करोड़ 15 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किये थे.

जुलाई में 70 लाख ने दर्शन किए

सीईओ ने बताया कि 4 जुलाई से शुरू हुए श्रावण में जुलाई महीने में 70 लाख शिव भक्तों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई थी, जबकि 1 से 13 अगस्त तक 37,77,000 श्रद्धालुओं ने महादेव के चौखट पर शीश नवाया। 14 अगस्त को कपाट बंद होने तक करीब सात लाख भक्तों ने विशेश्वर के दर्शन कियेकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के अंदर ही पर्यटक को सभी सुविधाएं मिल रही हैखाना, रहना, जन सुविधाएं, तेज गर्मी से बचने के लिए शेड, कारपेट, कूलर और सुगम दर्शन ने दर्शनार्थियों के मन में सुविधा और सुरक्षा का विश्वास पैदा कर दिया है