वाराणसी (ब्यूरो)इन दिनों भले ही दिन में धूप निकल रही हो, पर रात में कोहरे का कहर बरकरार हैरविवार को सुबह वाराणसी में घना कोहरा छाया रहामौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड बढऩे के आसार हैरविवार को अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रहाशनिवार की मध्यरात्रि में कोहरे के चलते कई ट्रेन तो लेट रहीसाथ ही फ्लाइट की भी यही स्थिति रहीऐसी स्थिति में हर कोई रामलला के दर्शन करने को इतना उत्सुक है कि बसों का सहारा लेकर लोग अयोध्या पहुंच जा रहे हैंरात के कोहरे मे अयोध्या समेत अन्य शहरों में भी बसों का संचालन किया जा रहा हैइससे रात के कोहरे में बस के साथ एक्सीडेंट होने का खतरा बना हुआ है.

12 बसों का संचालन

रात के घने कोहरे में अयोध्या की ओर 12 बसों का संचालन किया जा रहा हैघने कोहरे में संचालित हो रही बसों को दुर्घटना से बचाने के लिए धीमी गति में बस को चलाया जा रहा है, वहीं लगातार यात्रियों पर खतरा बना हुआभक्त रामलला के दर्शन को इतना उत्साहित हैं कि रिस्क लेकर रात के कोहरे में बसों से सफर करके अयोध्या पहुंच जा रहे हैंसाथ ही अन्य शहरों में भी रात के कोहरे में बसें जा रही हैंजब यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है तो रात में अयोध्या जाने वाली बसों की संख्या को बढ़ा दिया जाता है

धीमी गति से चल रहीं बसें

डिपो इंचार्ज अशोक सिंह के अनुसार रोडवेज से अयोध्या जाने वाले यात्रियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि रात में बसों की संख्या को बढ़ाना पड़ रहा हैसाथ ही रात के कोहरे में बसों को धीमी गति में संचालित किया जा रहा है ताकि कोई दुर्घटना न होदूसरी ओर रात मे ज्यादा कोहरा होने पर बसों को कई घंटे रास्ते पर ही खड़ा कर देना पड़ रहा हैरात में 9 बजे अयोध्या की ओर निकली बस सुबह अयोध्या पहुंच रही है, पर इसके बाद भी यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही हैै.

रात में कोहरे के खतरे के कारण बसों को धीमी गति से संचालित किया जा रहा हैवहीं कई बार बसों को कोहरे के चलते रास्ते पर ही रोक दिया जा रहा है

अशोक सिंह, डिपो इंचार्ज