वाराणसी (ब्यूरो)कार्तिक पूर्णिमा के साथ देवउठनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने बनारस के तमाम घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर तुलसी विवाह को संपन्न कियाइस मौके पर असंख्य भक्तों की भीड़ सभी घाटों में लगी रहीसुबह गंगा स्नान कर सभी भक्तों ने माता तुलसी का आशीर्वाद लियागुरुवार से सभी मांगलिक कार्यक्रम भी आरंभ हो चुके हैैंइस मौके पर घर से लेकर घाटों तक तुलसी पूजन की रौनक देखने को मिलीइस शुभ दिन शहर में 500 से अधिक घरों में शादियां संपन्न हुईंशादी का सबसे बड़ा मुहूर्त होने के चलते शहर के लगभग सभी बैैंक्वेट एवं लॉन हाउसफुल रहेकई जगहों पर रात में अरेंजमेंट न होने के चलते दिन में भी शादियां हुईंशादियों के कारण शहर में देरशाम तक जाम भी लगा रहातुलसीघाट पर संकटमोचन मंदिर के महंत रामजीत पांडे ने बताया कि आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी पूरे चार माह से क्षीरसागर में योगनिद्रा में विश्राम कर रहे विष्णु कार्तिक मास शुक्लपक्ष की एकादशी को जागृत हो गए हैैं

सभी घाटों पर उमड़ी भीड़

देवउठनी एकादशी पर घाटों समेत घर-घर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गईसाथ ही एकादशी पर गुरुवार को तुलसी घाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, राज घाट और बनारस के सभी घाटों में श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ रहीस्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती की और सुख-शांति की कामना कीसाथ ही महिलाओं ने घाटों पर श्रद्धाभाव से पूजन-अर्चन किया.

दान कर व्रत को किया संपन्न

एकादशी पर मंगल गीतों के बीच महिलाओं ने भगवान शालिग्राम संग तुलसी विवाह किया गयादूसरी ओर घर-घर में भी विधि पूर्वक तुलसी विवाह किया गयाएकादशी व्रत के अवसर पर गंगा घाटों पर स्नान पूजन दान करने वालों की भीड़ प्रात: काल से लेकर दोपहर तक जमी रहीलोगों ने स्नान पूजन के बाद मोक्ष प्राप्ति के लिए दान आदि देकर अपने व्रत को संपन्न किया.

60 रुपये जोड़ी तक बिका गन्ना

देवउठनी एकादशी पर बाजार में काफी भीड़ थीएकादशी के लिए किसान गन्ना और दूसरे पूजा सामान बेचने के लिए शहर पहुंचे थेबाजार में गन्ने की मांग अधिक होने से रेट 30 से 40 रुपए नग और जोड़ी में 60 रुपए के हिसाब से बिकाशकरकंद व फूल के रेट भी बढ़े थेसिंघाड़ा इस दौरान 100 रुपए किलो तक बिका.