--SSP ने सभी एसओ को दिया आदेश, डॉयल 100 नंबर पर आने वाली शिकायतों को न लें हल्के में

--Case दर्ज न होने पर संबंधित थानेदार का एक दिन का वेतन कटने के साथ होगी विभागीय कार्रवाई

VARANASI

बाइक चोरी की घटना हो या फिर छोटी मोटी मारपीट की अगर इसकी शिकायत यूपी क्00 नंबर पर होती है तो संबधित एसओ उसे गंभीरता से लेते हुए मुकदमा हर हाल में दर्ज करें। ऐसा नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। ये सख्त तेवर एसएसपी नितिन तिवारी ने शुक्रवार को दिखाये। उन्होंने साफ किया है कि इस मामले में अगर लापरवाही हुई तो संबंधित एसओं का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। एसएसपी ने ये कदम बीते पांच दिनों के दौरान क्00 नंबर पर बाइक चोरी की ख्फ् शिकायतों आने के बाद उनमें से महज तीन मामलों को ही दर्ज किये जाने पर उठाया है। नाराज एसएसपी ने इस बाबत एसपी सिटी, एसपीआरए समेत सभी एसओ को कई निर्देश भी जारी किए हैं।

ख्फ् में से सिर्फ तीन मामले दर्ज

एसएसपी ने बताया कि यूपी क्00 नंबर पर फरियादी सूचना देने के बाद उम्मीद रखते हैं कि पुलिस उनकी मदद तत्काल करेगी। क्00 नंबर की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंचती है। कार्रवाई करने के साथ स्थानीय पुलिस को सूचना देती है। स्थानीय पुलिस को सूचना आने के बाद ऐसे मामलों में तत्काल एफआईआर भी दर्ज करने का आदेश है लेकिन पुलिस ऐसा करती नहीं है। ऐसे में एसपीआरए आशीष तिवारी से मामले की जांच कराई गई। बीते पांच दिनों में यूपी क्00 नंबर पर बाइक चोरी की ख्फ् शिकायतें आई पर स्थानीय पुलिस ने मात्र तीन ही मामले थाने में दर्ज किए। ऐसे में संबंधित थाना प्रभारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब नहीं देने पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। यूपी क्00 नंबर पर आने वाली शिकायतों और एसओं द्वारा की गई कार्रवाई पर नजर रखने की जिम्मेदारी एसपीआरए को सौंपी गई है। इनकी रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।