VARANASI

बंदियों का जिला जेल में शनिवार की सुबह से शाम तक चले उत्पात के पीछे जेल अधीक्षक और डिप्टी जेलर की सख्ती थी। यह बातें जिला जेल में कैंप कर रहे डीआईजी जेल संतोष श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि अन्य जेलों के मुकाबले यहां ज्यादा सख्ती होती है।

वह दो दिन जेल में कैंप कर रहे है और इस पूरे मामले की खुद जांच करेगे। उन्होंने यह भी माना कि जेल में क्षमता से ज्यादा बंदियों को रखा गया है। इसके कारण कई बार अराजक स्थिति उत्पन्न होती है। डीआईजी ने बताया कि फिलहाल जेल अधीक्षक आशीष तिवारी और डिप्टी जेलर अजय कुमार राय को हटा दिया गया है। अधीक्षक के पद पर बीडी पांडेय और जेलर के पद पर पवन त्रिवेदी को चार्ज दिया गया है। उपद्रव के दौरान जेल में क्8 लाख रुपये से लगाये गये सीसी टीवी कैमरों को बंदियों ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया। जेल अधीक्षक के ऑफिस में लगे सीसी टीवी मॉनिटर, टीवी को भी तोड़फोड़ दिया।