- ट्रांस वरुणा और सिस वरुणा क्षेत्र में फिर से शुरू होने जा रही है खोदाई, सिगरा में शुरू हो भी चुका है काम

- पूरे दिसम्बर चलेगा खोदाई का वर्क, ट्रैफिक का बजेगा बैंड

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अगर आप पिछले दिनों शहर में चल रही खोदाई के कारण परेशानी झेलने के बाद ये सोचकर खुश थे कि बारिश में बंद हुई सड़कों की खोदाई अभी नहीं होगी तो आपकी ये खुशी बस कुछ समय की ही है क्योंकि इस पूरे दिसम्बर शहर के एक दो नहीं बल्कि 52 स्थानों पर सड़क खोदाई का काम होना है। जिसमे ट्रांस वरुणा यानि वरुणा उस पार क्षेत्र में 34 और वरुणा इस पार यानि शहर में 18 जगहों पर खोदाई होनी है। जिसकी अनुमति जलकल को मिल चुकी है। मतलब बस शुरू होना है, तो काम।

सिगरा झेल रहा परेशानी

इस क्रम में अभी सिगरा पर खोदाई का काम शुरू भी हो गया है। मेन चौराहे पर बीते तीन दिनों से चल रही खोदाई ने रथयात्रा से लेकर फातमान तक की पूरी सड़क को जाम में जकड़कर रख दिया है। हालात ये हैं कि पब्लिक घंटों इस जाम में फंसकर सिस्टम को कोस रही है। ये तो पहला स्टेप है जबकि अभी शहर के 51 स्थानों पर खोदाई और होनी है। इनमें से कुछ तो कॉलोनी हैं जहां परेशानी कुछ ही लोगों को होगी जबकि कुछ ऐसी मुख्य सड़के हैं जहां खोदाई का मतलब है मुसीबत और जाम।

अभी बाकी हैं बड़े काम

जनकल की ओर से प्रशासन से ली गई खोदाई की अनुमति तो इस बार छोटे मोटे कामों के लिए है। इनमें बारिश के पहले हो चुकी खोदाई के दौरान छूटे कनेक्शन को ज्वाइंट करने से लेकर छोटे मोटे पाइपों को जोड़ने का ही वर्क बचा है। खोदाई के इस पूरे वर्क को पूरा करने के लिए प्रशासन ने भी 31 दिसम्बर तक ही वक्त दिया है। जिसके कारण इस पूरे महीने आपको खोदाई के चलते होने वाली मुसीबत को झेलना ही पड़ेगा। वहीं जनवरी से कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने की उम्मीद है। जिसमे मेट्रो भी शामिल है। सोचिये दिसम्बर बीतेगा छोटी खोदाई संग छोटी मुसीबत में और जनवरी से शुरू हो जायेगी बड़ी खोदाई संग बड़ी मुसीबत।

तो फिर क्यों बनी सड़कें?

- हाल में ही बनी हैं सड़के

- हर सड़क पर खर्च हुए हैं लाखों रुपये

- पब्लिक सड़कों की हालात सुधरने से है खुश

- कम हुए हैं हादसे

- धूल से मिली है राहत

- लेकिन खोदाई के बाद फिर बिगड़ेंगी सड़कों की सूरत

कहीं डालनी है पाइप कहीं भरना है गैप

ट्रांस वरुणा में मेन सड़कें

- मेंटल हॉस्पिटल रोड से भोजूबीर चौराहा तक

- पुराना आरटीओ के पीछे बलुआ रोड

- श्री नगर कॉलोनी में कई जगह पर

- नगर आयुक्त आवास मोड़

- कमिश्नरी रोड

- सर्किट हाउस से विकास भवन

- यूपी कॉलेज रोड

- कचहरी मोड़ से कचहरी ओएचटी तक

- हुकुलगंज रोड

- पुलिस लाइन रोड

- रमरेपुर रोड

- लालपुर से मझमीठिया गांव तक

- भक्तिनगर कॉलोनी

सिस वरुणा में यहां है तैयारी

- चौकाघाट से नक्खीघाट के बीच

- पियरी रोड

- नई सड़क रोड से चेतगंज चौराहे से बेनिया तिराहे तक

- औसानगंज चौराहे पर

- राजपूत एंड कम्पनी से ठठेरी बाजार गली तक

- भेलूपुर में कई जगह

- जल संस्थान की पश्चिमी दीवार के पास

नोट- सभी काम दिसम्बर में ही पूरे कर लेने हैं।