- नेताओं और राजनैतिक पार्टियों के नाम से मार्केट में आये बम पटाखे

- सपा में छिड़ी रार पर अमर सिंह के नाम से फुलझड़ी, मोदी बम और सर्जिकल स्ट्राइक के नाम से बिक रहे पटाखे

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

अमर सिंह की फुलझड़ी हो या फिर रामगोपाल यादव की लाल मिर्ची इन सबकी खूब डिमांड है। नहीं समझे अरे भाई यहां बात आतिशबाजी यानि पटाखों की हो रही है। दरअसल इस बार चुनावी माहौल को इनकैश करने के लिए बाजार में कई बड़ी पार्टियों और उसके नेताओं के नाम पर पटाखे बाजार में छाये हुए हैं। दिवाली के मौके पर पर स्पेशल पैकिंग में आये ये पटाखे बिक भी खूब रहे हैं और चर्चा में भी बने हैं।

एक से बढ़कर एक

पिछले कुछ दिनों से समाजवादी पार्टी में चल रही खींचतान को लेकर हर ओर चर्चा है। यही वजह है कि इस चर्चा के बीच दिवाली के मौके पर पटाखा कारोबारियों ने इस झगड़े को इनकैश करने की प्लानिंग करते हुए अमर सिंह, अखिलेश यादव, शिवपाल और रामगोपाल के नाम से कई पटाखों को बाजार में उतार दिया है। अमर सिंह की फुलझड़ी, शिवपाल की चटाई और सपा की रार के साथ रामगोपाल के मिर्ची बम के नाम से आई आतिशबाजी खूब बिक रही है। सिगरा पर पटाखे बेचने वाले रफीक ने बताया कि सिर्फ सपा के नाम पर ही नहीं कांग्रेस के राहुल गांधी, पीएम मोदी का बम और सर्जिकल स्ट्राइक के नाम के साथ भी बम पटाखे आये हैं। डिब्बों पर नेताओं और आर्मीमैन की फोटोज संग आकर्षित करने वाले नामों के कारण लोग ये पटाखे खूब खरीद रहे हैं।