वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में स्मार्ट चिप की कमी के चलते 5 हजार और पूरे मंडल के 14 हजार ड्राइविंग लाइसेंस प्रिंटिंग प्रक्रिया में फंस गए हैंयही नहीं पूरे यूपी की बात करें तो करीब ढाई लाख डीएल फंसे हुए हैंरूस-यूक्रेन वार के चलते स्मार्ट कार्ड और डीएल में लगने वाले स्मार्ट चिप की आवक बाधित होने से यह दिक्कत सामने आई हैइस कारण लखनऊ में प्रिंट होने वाले डीएल नहीं बन पा रहे हैं.

केस-1

सोनिया के रहने वाले राहुल केशरी ने दिसंबर में परमानेंट डीएल के लिए आवेदन किया थाअभी तक उनके घर पर डीएल नहीं पहुंचावह लगातार आरटीओ के चक्कर लगा रहे हैंपूछने पर अधिकारी बताते हैं कि लखनऊ से प्रिंट होकर डायरेक्ट आपके घर जाता है, लेकिन स्मार्ट चिप न होने से पिं्रट में दिक्कत आ रही है.

केस-2

पीलीकोठी के रहने वाले मोहम्मद असलम के घर भी अभी तक परमानेंट डीएल नहीं पहुंचा हैउन्होंने नवंबर में ही आवेदन किया थावह भी लगातार आरटीओ के चक्कर लगा रहे हैंबातचीत में उन्होंने बताया कि शारजहां में उनकी नौकरी लगी हैदो महीने से एक हफ्ते में डीएल आने की बात कही जा रही है

ये दो केस सिर्फ उदाहरण के लिए हैं

लखनऊ में मॉनिटरिंग सिस्टम

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लखनऊ में मॉनिटरिंग सिस्टम (केएमएस) मौजूद हैवाराणसी में डीएल बनाने के लिए स्मार्ट चिप कंपनी की तरफ से कर्मचारी तैनात हैंये कर्मचारी आवेदक की बायोमेट्रिक और कागजात की स्क्रूटनी करते हैंइसके बाद परिवहन विभाग वाहनों की टेस्टिंग और डीएल की ऑनलाइन संस्तुति देता हैडीएल बनाने के बाद लखनऊ स्थित कंपनी डाक के माध्यम से आवेदक के पते पर भेज देती हैवाराणसी से आवेदकों का डेटा डीएल बनाने के लिए की मॉनिटरिंग सिस्टम के पास जाता हैइसके बाद स्मार्ट चिप कंपनी आवेदक का डाटा चिप में ट्रांसफर करती हैयह स्मार्ट चिप विदेश से मंगाई जाती हैबहरहाल, डीएल नहीं मिलने के कारण कई आवेदकों ने परिवहन विभाग के कर्मचारियों से संपर्क किया है.

अप्लाई नंबर दिखाएं, नहीं होगा चालान

अगर आपने भी परमानेंट, डुप्लीकेट डीएल व डीएल रिन्युअल के लिए अप्लाई किया था और आपका डीएल प्रिंट न होने के कारण फंसा हुआ है तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण हैंभले की आपका डीएल प्रिंट होकर डाक के माध्यम से आपके घर न पहुंचा हो, लेकिन यदि चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस या आरटीओ की टीम आपको पकड़ती है तो घबराने की जरूरत नहीं हैंडीएल न होने के कारण चालान नहीं होगाबस आप अपना अप्लीकेशन नंबर अधिकारी को दिखा सकते हैंअधिकारी एप के माध्यम से इसे क्रास चेक कर सकते हैंआप स्वंय भी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर डीएल ऑनलाइन सर्विस ऑप्शन में अपने डीएल का स्टेटस चेक कर अधिकारी को मोबाइल में दिखा सकते हैंइसके बाद आपका चालान नहीं होगा.

अप्रैल में खत्म होगी पेेंडेंसी

आरटीओ अधिकारियों के मुताबिक रूस-यूक्रेन वॉर की वजह से स्मार्ट चिप वाले लैक कार्ड की सप्लाई नहीं हो रही थीइसकी वजह से डीएल प्रिंट नहीं हो पा रहे हैंफरवरी के लास्ट में कार्ड की पहली खेप यूक्रेन से आई हैइससे नए अप्लीकेंट के डीएल प्रिंट करने का काम शुरू हो गया हैकुछ पेंडिंग डीएल भी प्रिंट किए जा रहे हैंमार्च में कार्ड की बल्क सप्लाई होने की उमीद हैइसके बाद पेंडेंसी खत्म करने में 20 से 25 दिन लगेंगेमिड अप्रैल तक समस्या खत्म होने के दावे अधिकारी कर रहे हैं.

इतने डीएल हैं पेंडिंग

1835 फरवरी

1785 जनवरी

1547 दिसंबर

चिप युक्त स्मार्ट ब्लैक कार्ड की सप्लाई रूस-यूक्रेन वार की वजह से बाधित हैउम्मीद है कि मुख्यालय स्तर पर इसे बहुत जल्द ही शॉट आउट कर लिया जाएगा और प्रिंट होने के बाद डीएल आवेदकों के घर पहुंचना शुरू हो जाएगा.

सर्वेश चतुर्वेदी, एआटीओ