-शिवपुर में लगी जन चौपाल में सबसे बड़ी समस्या रही पेयजल की किल्लत

-डीएम के न आने से मायूस हुए फरियादी

VARANASI

आग बरसती गर्मी में नहाना तो दूर प्यास बुझाने के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है साहब। डेली काफी दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है। कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से कम्पलेन की, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। यह फरियाद किसी एक या दो की नहीं बल्कि शिवपुर के अधिकतर बाशिंदों की थी। सोमवार को लगी जन चौपाल में अधिकतर शिकायतें पेयजल किल्लत से जुड़ी आई। करीब दो सौ लोगों ने जन चौपाल में विभिन्न मुद्दों से जुड़ी शिकायतें कीं। हालांकि डीएम के न आने से फरियादी काफी मायूस दिखे।

नाली की भी समस्या रही आम

शिवपुर वॉर्ड में लगे जन चौपाल में एसीएम फोर्थ राम शिरोमणि राम, सीओ कैंट राजकुमार यादव समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। चौपाल में करीब दो सौ शिकायतें आई। जिसमें सबसे अधिक शिकायत पेयजल किल्लत की रही। लोगों ने अवैध ऑटो स्टैण्ड की भी शिकायत की। चौपाल में सीवर, सफाई, जर्जर खंभे की भी शिकायत की। काशीराम आवासीय योजना से आए लोगों ने भी पेयजल किल्लत की शिकायत की। पंचक्रोशी मार्ग पर बनी नालियों पर हुए अतिक्रमण, गंदगी की समस्या की भी शिकायत की।