गली क्रिकेट के जरिए मतदाताओं को किया जागरूक

स्थानीय मतदाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

VARANASI

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अधिकारी बनाम नाइट किंग्स इलेवन के बीच गली क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। काशी निर्वाचन टीम के तत्ववाधान में खेले गए मैच में नाइट किंग्स इलेवन में सिगरा क्षेत्र मतदाता रहे। पुलिस व प्रशासनिक ऑफिसर्स इलेवन में अधिकारियों ने हाथ दिखाए। टॉस जीतकर प्रशासनिक अधिकारियों ने बैटिंग करने का फैसला किया। जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने पहले विकेट के लिए साझेदारी की। जिलाधिकारी क्लीन बोल्ड होकर पवैलियन लौटे।

बढ़ेगा वोट प्रतिशत

इस दौरान जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि गली क्रिकेट का उद्देश्य मतदाताओं को आठ मार्च को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने के लिए प्रेरित करना है। जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए गली क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन शहर के सभी थाना क्षेत्रों में किया जाएगा। इसके अलावा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजित किए जाने हेतु प्रशासन ने निर्णय लिया है जिसमें स्कूल के बच्चों को भी शामिल किया जाएगा। जिलाधिकारी ने अपील किया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को प्रत्येक दशा में अपने मताधिकार का प्रयोग करना होगा और जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरुकता कार्यक्त्रम के माध्यम से निश्चित रूप से इस बार विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान वाराणसी में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और रिकॉर्ड बनेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अन्य स्थानों पर भी गली क्रिकेट का आयोजन किया जायेगा।