- समीक्षा बैठक में एसएसपी ने लावारिस लाशों का डीएनए परीक्षण कराने का दिया निर्देश

- कई थानेदारों को लगाई खराब परफार्मेस पर लताड़

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

जिले में तेजी से मिल रही लावारिस लाशों की शिनाख्त न होने के कारण अब पुलिस लावारिस लाशों को उनके वारिस तक पहुंचाने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी। इसके लिए अब हर मिलने वाली लावारिस लाश का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। ये निर्देश रविवार को समीक्षा बैठक के दौरान एसएसपी ने सभी थानेदारों को दिए। एसएसपी ने सभी थानेदारों को रात के वक्त गश्त पर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को उनकी ड्यूटी के लिए एक रजिस्टर देने का निर्देश भी दिया। जिसमे गश्त क्षेत्र में पड़ने वाले बैंक, एटीएम, सर्राफा की दुकानों की चेकिंग करने के साथ इस दौरान मिलने वाली कमियों का उल्लेख करने का आदेश दिया है।

बैंकों में करें इक्विमेंट्स की जांच

एसएसपी ने इस दौरान सिपाहियों को ड्यूटी के समय बैंक मैनेजर से मिलकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ-साथ बैंक में लगे इमरजेंसी सायरन व सीसीटीवी कैमरे की जांच करने को भी कहा है। इस बात को उल्लेख भी गश्त रजिस्टर में करने को कहा गया है। पुलिस लाइन स्थित सभागार में रविवार को डीआईजी डॉ संजीव गुप्ता व एसएसपी आकाश कुलहरि ने क्राइम रिव्यू मीटिंग कर ये सभी निर्देश दिए। एसएसपी ने सभी थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में लगाई गई गारद की सूची प्राप्त कर उनकी जांच करने को कहा। इस दौरान कोई प्रतिकूल तथ्य सामने आता है तो इसकी सूचना सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल उपलब्ध कराई जाए। लूट, चोरी, वाहन चोरी, नकबजनी, चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सीओज को अपने-अपने क्षेत्र के थाना इंचार्जो के साथ बात कर इन्हें टास्क देने को कहा। सर्राफा कारोबारियों संग बैठक कर बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने की बात भी एसएसपी ने कही। एसओ रोहनिया शिवानंद मिश्रा को अच्छे कार्य करने के लिए एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।