- भेलूपुर जोन के तीन वॉर्ड में पहुंची टीम, होना था दस वार्डो में काम

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

रविवार को एक बार फिर से सीटी बजी और तीन वार्डो में कूड़े का उठान फिर से डोर टू डोर पहुंचकर शुरू हो गया। हालांकि संसाधनों की कमी के कारण 10 वार्डो की बजाये महज तीन वार्ड में ही कूड़ा उठान हो पाया। सुबह सात बजे के बजाए साढे़ दस बजे मोहल्लों में सीटी बजाते पहुंचे सफाई मित्र तो उन्हें कूड़ा कलेक्शन करने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मेयर ने सीटी बजाकर किया रवाना

मेयर रामगोपाल मोहले ने रविंद्रपुरी चौराहे पर सीटी बजाकर सफाई मित्रों को ट्रॉली संग रवाना किया। भेलूपुर जोन के तीन वॉर्ड नरिया, सुंदरपुर व नवाबगंज में रविवार को डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का कार्य शुरू हुआ। संस्था का कहना है कि नगर निगम द्वारा 30 ट्राली मुहैया कराई गई है, जबकि 10 वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए कम से कम 100 ट्रॉली की जरूरत पडे़गी। ऐसे में जैसे-जैसे संसाधन उपलब्ध होंगे कार्य आगे बढ़ाया जाएगा। पहले दिन नरिया में 12 ट्रॉली मैन, सुंदरपुर में सात तथा नवाबगंज में छह ट्रॉलीमेन की ड्यूटी लगाई गई। बता दें कि नगर निगम ने भेलूपुर के 10 तथा वरुणापार जोन के 11 वार्डो में डोर-टू-डोर कूड़ा उठान के लिए कियाना सल्यूशन्स एंड सर्विसेज संस्था से दो वर्ष के लिए करार किया है। कार्यक्रम में इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी ओपी तिवारी, जोनल अधिकारी अतुल यादव, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक शिवेश तिवारी, रामसकल यादव, नृपेंद्र सिंह के अलावा संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित थे।