एनईआर के डीआरएम ने रेलवे कॉलोनी में रह रहे स्टाफ की जानी समस्याएं

VARANASI

एनईआर के वाराणसी डिवीजन पर मनाये जा रहे रेल हमसफर सप्ताह के पांचवें दिन सामंजस्य दिवस मनाया गया। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों व उनके फैमिली मेंबर्स को मिलने वाली सेवा संबंधी सुविधाओं और समस्याओं के निराकरण के लिए डीआरएम एसके कश्यप कॉलोनी में पहुंचे। उन्होंने कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों से मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता परखी। इस दौरान म्0 कम्प्लेन मिलीं, जिनमें से ख्ब् का निस्तारण किया गया। इस दौरान कॉलोनी में खाली पड़ी भूमि पर पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा नमिता कश्यप और कार्यकारिणी की सदस्यों का सहयोग रहा। वाराणसी मंडल के विभिन्स स्टेशंस का भी निरीक्षण किया गया। शाम चार बजे एनईआर के लहरतारा स्थित मिनी स्टेडियम में स्पो‌र्ट्स का आयोजन किया गया। इसी तरह नॉर्दन रेलवे के लोको कॉलोनी में चीफ एरिया मैनेजर रवि प्रकाश चतुर्वेदी व सीनियर डीईएन कमलेश कुमार ने कर्मचारियों व फैमिली मेंबर्स से मिलकर उनसे समस्याओं की जानकारी ली।