-बनारस पहुंचे प्रेक्षकों का प्रवास स्थल बना सर्किट हाउस

-मोबाइल नम्बर हुआ जारी, आचार संहिता अनुपालन पर जोर

VARANASI

विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब चुनावी हलचल पर प्रशासन की विशेष नजर है। आचार संहिता का अनुपालन को लेकर स्टेटिक लगायत सभी टीमें सक्रिय हो गई हैं। इधर, भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त विधानसभावार प्रेक्षक भी नगर में हैं। सभी का प्रवास स्थल सर्किट हाउस है। उम्मीदवार संग कोई भी मतदाता चुनाव से संबंधित अनियमितता या आचार संहिता उल्लंघन आदि मामले में शाम चार बजे से पांच बजे तक मिलकर अपनी बात रख सकता है। रोहनिया व उत्तरी विधानसभा के एक ही प्रेक्षक यानी सुरेंद्र झा हैं तो वहीं दक्षिणी व कैंट विधानसभा क्षेत्र की प्रेक्षक श्रीमती उर्मिला राजौरिया हैं। शेष अन्य विधानसभा के प्रेक्षक अलग अलग हैं।

पिंडरा विधानसभा क्षेत्र- प्रेक्षक श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, मो.नं.-87म्भ्0भ्म्क्79, प्रवास सर्किट हाउस कक्ष संख्या-एक। फोन नं.-0भ्ब्ख्-ख्भ्0क्ख्ब्भ्

अजगरा विधानसभा क्षेत्र-प्रेक्षक अभय यावलकर। मो.नं.-87म्भ्0भ्म्क्9फ्, सर्किट हाउस कक्ष संख्या-सात, फोन नम्बर- 0भ्ब्ख्-ख्भ्0क्ख्ब्7

शिवपुर विधानसभा क्षेत्र: प्रेक्षक आरवी भगाडे। मो.नं। 87म्भ्0भ्म्ख्क्ब्, सर्किट हाउस कक्ष संख्या-क्ख्, फोन नम्बर- 0भ्ब्ख्-ख्भ्0क्ख्फ्क्

रोहनिया व उत्तरी विधानसभा क्षेत्र- प्रेक्षक सुरेंद्र झा, मो.नं.-87म्भ्0भ्म्ख्07, सर्किट हाउस कक्ष संख्या-दो। फोन नं.- 0भ्ब्ख्-ख्भ्0क्ख्ख्9

दक्षिणी व कैंट विधानसभा क्षेत्र- प्रेक्षक श्रीमती उर्मिला राजौरिया, मो.नं.-87म्भ्0भ्म्क्80, सर्किट हाउस कक्ष संख्या-छह। फोन नं.-0भ्ब्ख्-ख्भ्0क्ख्ख्भ्

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र-

प्रेक्षक जीके अरुण सुंदर दयालन, मो.नं.- 87म्भ्0भ्म्ख्0म्, सर्किट हाउस कक्ष संख्या-चार। फोन नं.-0भ्ब्ख्-ख्भ्0क्ख्फ्भ्