राष्ट्रीय समन्वय समिति इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर प्रदेश भर के बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों ने इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 के विरोध में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि बिल वापस नहीं लिया गया तो 10 अगस्त को हड़ताल करके कार्य बहिष्कार किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने सरकार से मांग की, कि नए बिल में बिजली वितरण का लाइसेंस लेने की शर्त समाप्त की जा रही है। जिससे निजीकरण का मार्ग प्रशस्त होगा। बिल में यह भी है कि निजी कंपनियां सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करेंगी। यह सभी नीति किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए ठीक नहीं है। अध्यक्षता केदार तिवारी और संचालन अंकुर पांडेय ने किया।