वाराणसी (ब्यूरो)चांद पर चंद्रयान 3 की लैंडिग का लुत्फ बनारस ने अपने अंदाज में उठायास्कूलों में चहचहाने वाले बच्चे शांत होकर एकटक स्क्रीन पर नजरे गड़ाए दिखे तो श्रीकाशी विश्वनाथ में सुबह से ही रुद्राभिषेक चलता रहाजैसे ही चंद्रयान की सफल लैंडिंग हुई, काशी हर-हर महादेव व नम: पार्वतिपतये हर-हर महादेव से गूंजने लगीस्कूलों में टीचर्स के साथ ही बच्चे भारत माता की जय के नारे लगाने लगेचौराहों पर मिठाई भी बांटी गई और सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गईउधर, विश्वनाथ धाम में रुद्राभिषेक के बाद दुग्धाभिषेक की बारी आ गई.

स्कूलों में लाइव प्रोग्राम

विक्रम लैंडर के चांद की सतह पर स्थापित होने का लाइव प्रोग्राम सभी स्कूलों में दिखाया गयाइसके लिए बच्चों को स्कूलों में बुलाया गया थाइस दौरान स्कूलों में जश्न का माहौल थाबच्चे चंदा मामा के यहां अपनी पहुंच की खुशी मना रहे थे तो स्कूल की ओर से मिली टाफी उनकी खुशी को दोगुना कर रही थीइस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम की गूंज के बीच सभी का उत्साह देखते ही बन रहा था.

बच्चों ने देखा सजीव प्रसारण

गोपी राधा बालिका इंटर कॉलेज, रवीन्द्रपुरी में डिजिटल बोर्ड पर चन्द्रयान की लैंडिंग का सजीव प्रसारण बच्चों ने देखाइस मौके पर डीआईओएस द्वितीय सोमारू प्रधान के साथ विद्यालय की निदेशक डॉशालिनी शाह व प्रधानाचार्य नीति जायसवाल भी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहीं.

मिठाई खिलाकर दी बधाई

चंद्रयान की सफल लैंडिंग होते ही चौक स्थित कन्हैया लाल गुलाब चन्द सर्राफ पर सभी लोगों को मिठाई खिलाकर बधाई दी गईइस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, काशी अग्रवाल समाज के प्रधानमंत्री संतोष कुमार, अग्रसेन सेवा संस्थान के प्रधानमंत्री संजय कुमार अग्रवाल, अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय के प्रबंधक पंकज अग्रवाल, संकल्प संस्था के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार जैन, प्रितेश पाठक, रजनी यादव, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.

प्राचार्य ने दी बधाई

धीरेद्र महिला पीजी कॉलेज में भी कार्यक्रम का लाइव टेलीकॉस्ट किया गयाइस मौके पर सभी ने भारत विजय का उद्घोष कियाइस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉनलिनी मिश्रा ने सभी को इस सफलता के लिए बधाई दी

सरल भाषा में उपयोग समझाया

होलापुर स्थित संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी में चंद्रयान 3 के लैडिंग का सजीव प्रसारण दिखाया गयाभारतीय अंतरिक्ष विज्ञान की उपलब्धि का यह अविस्मरणीय क्षण बच्चों एवं शिक्षकों का उत्साह बढ़ाने वाला रहाइस दौरान छात्रावासीय विधार्थियों द्वारा प्रेजेंनटेशन के माध्यम से चंद्रयान3 के तकनीकी का विश्लेषण किया गयासाथ ही सरल भाषा में इसके उपयोग को समझाया गया.

हुआ सजीव प्रसारण

इंपीरियल पब्लिक स्कूल में भी चंद्रयान3 की चंद्रमा पर सफलतापूर्वक स्थापित होने का सजीव प्रसारण दिखाया गयाजैसे ही लैंडिंग हुई परिसर में बच्चे जोर-जोर से तालियां बजाने लगे और जगह वन्दे मातरम की गूंज सुनाई देने लगी.

बच्चों में जोरदार उत्साह

जयापुर प्राथमिक विद्यालय, गुरुनानक स्कूल, आर्य महिला कॉलेज, राजकीय क्वींस कॉलेज सभी जगह लाइव प्रसारण के बीच सभी की निगाहें बस स्क्रीन से चिपकी हुई थींसभी यही कहते नजर आए कि भारत के लिए यह मून मिशन पूरी दूनिया में गेम चेंजर साबित होगा.

चंद्रयान चांद पर पहुंच गया हैै यह भारत देश के लिए बहुत ही गौरव की बात हैै.

प्रियंका साहू

अब हमें चांद के बारे विभिन्न प्रकार की जानकारी मिलेगीस्कूल का धन्यवाद कि उन्होंने हमें चंद्रयान 3 की लैैडिंग दिखाकर यह पल यादगार बनाया.

दिव्या गुप्ता

मैैं आज बहुत खुश हंू की भारत पहला देश हैै, जो चांद पर पहुंचायह दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया हैै.

दिव्यांशी यादव

मैैं चंद्रयान को सफल बनाने वाले वैज्ञानिकों को धन्यवाद करती हूं, जिनके कारण आज भारत देश का सर गौरव से और ऊंचा हो गया हैै

अनुदामिनी जायसवाल

बहुत अच्छा लग रहा हैैहम कहां तक पहुंच गएबच्चों का उत्साह देखने लायक थाप्रधानमंत्री और इसे सफल बनाने वाले वैज्ञानिक को बधाई.

प्रतिभा यादव, प्रधानार्चा, आर्य महिला कॉलेज

भारत देश के लिए गौरव का दिन हैैमैैं सभी को बधाई देता हूंइससे हमारे युवाओं को भी काफी कुछ सिखने को मिला.

डॉराजेश यादव, क्वींस कॉलेज