वाराणसी (ब्यूरो)प्रदूषण कम करने के लिए ई-रिक्शा को सड़कों पर चलने की मंजूरी मिली, जो अब शहर में यातायात साधन के साथ लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैंइनका पंजीयन तो आरटीओ विभाग में होता है, लेकिन परमिट न बनने से कोई रूट निर्धारित नहीं हैमनमानी तरीके से पूरे बनारस में दौडऩे की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई हैचौराहों, तिराहों व अन्य मुख्य स्थानों पर इनका जमावड़ा लगा रहता है, इससे जाम की स्थिति बनी रहती हैयही नहीं, नाबालिग के हाथों में इसकी स्टेयरिंग होने से हर दिन दुर्घटनाएं भी हो रही हैंसाथ ही सड़कों पर स्टंट भी करते दिख जाते हैंलगातार शिकायतें और इनकी मनमानी पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी संख्या में बिना फिटनेस और कंडम ई-रिक्शा का चालान किया है.

20 हजार से अधिक ई-रिक्शा

परिवहन विभाग के मुताबिक शहर में करीब 20 हजार से अधिक ई-रिक्शा दौड़ रहे हैंइससे यातायात की सुविधा तो मिली, लेकिन संख्या अधिक होने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही हैरेलवे स्टेशन कैंट, मंडुवाडीह, अलईपुर के साथ कैंट बस स्टेशन, जंगमबाड़ी, रेवड़ी तालाब, लंका, लक्सा, सुंदरपुर, भिखारीपुर, मंडुवाडीह, रथयात्रा, सोनारपुरा, भोजूबीर, पांडेयपुर समेत अन्य प्रमुख चौराहों पर ई-रिक्शों का जमावड़ा लगा रहता हैरोडवेज या अन्य डग्गामार वाहनों के रुकने पर कई ई-रिक्शा चालक चारों तरफ से गाड़ी को घेर कर यात्रियों को रिक्शा में बैठाने की कोशिश करते हैंइससे भी स्थिति अनियंत्रित हो जाती है.

संचालन का कोई नियम नहीं

शहर में ई-रिक्शा संचालन का कोई नियम नहीं हैजिले में ई-रिक्शा बेचने वाले डीलरों और एजेंसियां भी बहुत हो गई हैंइनका पंजीयन एआरटीओ कार्यालय में होता हैपंजीयन के दौरान ड्राइवर का लाइसेंस होना अनिवार्य है, लेकिन परमिट की कोई व्यवस्था नहीं होने से इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैइस कारण इनका रूट निर्धारण नहीं कर पा रहा है.

चालकों को मिलेगा कलर स्टीकर

शहर के यातायात सिस्टम को ध्वस्त करने को आतुर ई-रिक्शा के संचालन को लेकर नया प्लान तैयार किया गया हैइससे लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ परिवहन विभाग तैयारी में लगा हैजल्द ही कैंप लगाकर ई-रिक्शा चालकों को कलर स्टीकर दिया जाएगा-रिक्शा पर क्यूआर कोड युक्त कलर स्टीकर लगाए जाएंगे-रिक्शा संचालकों को क्यूआर कोड युक्त कलर स्टीकर देने के लिए विशेष कैंप लगाया जाएगा-रिक्शा का फिटनेस व चालक का ड्राइङ्क्षवग लाइसेंस देखकर उन्हें स्टीकर प्रदान किया जाएगा

एक दिन में 100 से अधिक चालान

-रिक्शा की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैजिन ई-रिक्शा का फिटनेस नहीं है उनको सीज किया जा रहा हैबीते एक महीने में दो हजार से अधिक ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई की गई हैपिछले शुक्रवार को फिटनेस व परमिट के बिना सड़क पर चलने वाले 100 से अधिक आटो व ई-रिक्शा को ट्रैफिक पुलिस ने सीज किया था.

रंगों के अनुसार ई-रिक्शा का संचालन

ट्रैफिक पुलिस की नई प्लानिंग के तहत शहर को चार जोन में बांटा गया हैइसी के अनुसार ई-रिक्शा का कलर तय किया गया हैरेड जोन में जैतपुरा, आदमपुर व कोतवाली क्षेत्र को रखा गया हैइसी प्रकार आरेंज जोन में थाना लक्सा, चेतगंज, सिगरा, दशाश्वमेध और चौक क्षेत्र, येलो जोन में थाना भेलूपुर व ङ्क्षपक जोन में चितईपुर, लंका क्षेत्र में रहने वाले वाहन स्वामियों के ही ई-रिक्शा चल सकेंगेजोन के हिसाब से ई-रिक्शा में कलर स्टीकर लगाए जाएंगेअपने जोन से बाहर जाने पर ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई होगी

शहर की सड़कों पर दौड़ रहे जिन भी ई-रिक्शा का फिटनेस नहीं है उनको सीज किया जा रहा हैएक महीने से लगातार ई-रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई हो रही है-रिक्शा को लेकर नया प्लान तैयार किया गया है, जो बहुत जल्द ही लागू होगा.

विकास श्रीवास्तव, एसीपी ट्रैफिक

शुरुआत में मुख्य सड़क पर चार से पांच ई-रिक्शा चलते थे, लेकिन इस पर सफर अनसेफ थाप्रदूषण के लिहाज से इसका चलना सही है, लेकिन इतना भी नहीं कि परेशानी बन जाए

मनोज शर्मा

शहर में दौड़ रहे अधिकतर ई-रिक्शा की स्टेरिंग नाबालिग बच्चों के हाथ में हैइनकी लापरवाही और ओवरटेक की वजह से अक्सर दुर्घटना होती हैकई बार तो लोग चोटिल भी हो जाते हैं.

सुशील कुमार

ट्रैफिक सिपाहियों को चाहिए कि ई-रिक्शा चालक अगर नियम तोड़े तो उसे गंभीरता से लेंउन पर तुरंत कार्रवाई करेंकार्रवाई नहीं करने से उसका मनोबल बढ़ता है.

महेश रस्तोगी

-रिक्शा का रूट निर्धारण होने से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगाक्योंकि जाम की एक वजह ई-रिक्शा भी हैजिसे ट्रैफिक विभाग ध्यान नहीं देता है.

सुमन सिंह

जिस तरह ओवर स्पीड करने पर बाइक और कार का चालान किया जाता है, उसी प्रकार ई रिक्शा का भी चालान होना चाहिएतभी समस्या का निदान होगा.

मोनिका गर्ग

ई रिक्शा की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही हैप्रशासन को चाहिए इनके लिए अलग-अलग इलाके में स्टैंड की व्यवस्था करेइससे चालक बेतरतीब वाहनों को नहीं लगाएंगे.

राजेश विश्वकर्मा