वाराणसी (ब्यूरो)तपिश भरी गर्मी में आम आदमी की जेब खाली होती जा रही हैठंडा व ताजा रखने का हर सामान महंगा हो गया हैशहर में मिलते सामानों की महंगाई ने लोगों को रूलाना शुरू कर दिया हैखाने से लेकर पीने के दामों लगातार बेतहाशा बढ़ोतरी से आम आदमी काफी परेशान हो गया हैआम आदमी की जेब पर लगातार बोझ बढ़ता चला जा रहा है.

पेय पदार्थ

लोग को शीतलता प्रदान करने के लिए शहर में काफी वेरायटी के पेय पदार्थ अवलेबेल हैं, लेकिन इनके दामों में लगातार बढोतरी होती जा रही हैइससे आम आदमी के जेब पर लगातार बोझ बढ़ता चला जा रहा है.

पेय पदार्थ रेट चार्ट (रुमें)

पदार्थ-पुराना रेट-नया रेट

लस्सी-25-40

गन्ने का रस-10-20

मिक्स जूस-30-50

सत्तू जूस-20-40

ठंडई-30-50

नारियल पानी-30-50

आम पाना-20-30

नींबू पानी-15-25

छाछ-20-40

खाद्य पदार्थ

तपिश भरी गर्मी के मौसम में अपने तन और मन को शीतलता प्रदान करने के लिए लोग इस मौसम में पेय पदार्थ के साथ खाद्य पदार्थों का भी सेवन करते है.इन खाद्य पदार्थों की मदद से इंसान अपने आप को तरोताजा महसूस करता है और उसे भूख का एहसास भी नही होता है.यहां तक कि इन खाद्य पदार्थो की मदद से लोग अपने आप को गर्मी में होने वाली तमाम प्रकार की बीमारियों से भी सुरक्षित रख लेते है.

खाद्य पदार्थ रेट चार्ट (रुकेजी में)

पदार्थ-पुराना रेट-नया रेट

तरबूज-30-45

खरबूज-40-55

खीरा-20- 40

दही-60-80

ककड़ी (पीस)-3-

राहत देने वाले इलेक्ट्रिक उपकरण

तपिश भरी गर्मी से बचने के लिए आम आदमी इलेक्ट्रानिक उपकरणों का सहारा अपने घरों और आफिसों में लेता है ताकि वह चैन की सांस ले सकेलेकिन, इस गर्मी में इनके दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है.

इलेक्ट्रिक उपकरणों का रेट चार्ट (रुमें)

उपकरण-पुराना रेट-नया रेट

फैन-1000-1400

स्टैैंड फैन-1800-2200

कूलर-4500-5500

फ्रीज-15500-18500

एसी-22000-26500

इनवर्टर एसी-30000-36000

गर्मी में उपकरणों की मांग ज्यादा हो गई है और हमें टाइमली माल नहीं मिल रहा हैपेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल होने की वजह से कंपनी लागत मूल्य और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज बढ़ गया हैइस वजह से हर उपकरण के दामों में उछाल आ गया है.

आनन्द मोहन, दुकानदार

सामानों की खपत ज्यादा हो गई है दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल के दामों इजाफा होने की वजह से हमें मालभाड़ा भी ज्यादा देना पड़ रहा हैइसकी वजह से दामों में इजाफा करना पड़ रहा है.

मुन्ना, दुकानदार

बनारस में दूध के दाम बढ़ गए हैैंआज बनारस में दूध 70 रुलीटर मिल रहा है., जिसकी वजह से दही के दाम भी बढ़ गए हैंअगर दाम में बढ़ोतरी नहीं करेंगे तो हमें लागत भी मिलना कठिन हो जाएगा.

राजू, दुकानदार