- संस्कृत यूनिवर्सिटी में शास्त्री-आचार्य के लिए ऑनलाइन भरे जाएंगे अप्लीकेशन

-यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 13 को अपलोड होंगे फॉर्म

VARANASI

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने शास्त्री व आचार्य में एडमिशन इस साल एग्जाम के माध्यम से करने का डिसीजन लिया है। वहीं एंट्रेंस एग्जाम फीस क्00 रुपये से बढ़ा कर ख्00 रुपया कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन का प्रारूप क्फ् जून तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड करने की संभावना है। एंट्रेंस एग्जाम क्7 जुलाई को प्रस्तावित है। वीसी प्रो। यदुनाथ दुबे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई प्रवेश समिति की मीटिंग में सेशन ख्0क्7-क्8 में एडमिशन की रूपरेखा पर सहमति बनी। मीटिंग में डीन प्रो। राम पूजन पांडेय, प्रो। पीएन सिंह प्रो। व्यास मिश्र, प्रो। हेतराम कछवाह, प्रो। हरि प्रसाद अधिकारी, प्रो। हर प्रसाद दीक्षित, रजिस्ट्रार प्रभाव द्विवेदी, विजय मणि त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।