-काशी विद्यापीठ में स्टार्ट हुई सेमेस्टर परीक्षा

-विभिन्न सेंटर्स पर पहले दिन 25000 परीक्षार्थी हुए अपीयर

यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने शांति पूर्ण तरीके से एग्जाम होने का दावा किया

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पीजी फ‌र्स्ट व थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम गुरुवार से स्टार्ट हो गया। पहले दिन विभिन्न सेंटर्स पर करीब ख्भ्000 परीक्षार्थी अपीयर हुए। वहीं नकल रोकने के लिए यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड पुष्पा सिंह लॉ कॉलेज, मीरजापुर व लोकबंधु विधि महाविद्यालय, वाराणसी के स्टूडेंट्स का एग्जाम विद्यापीठ कैंपस में कराया गया। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने शांति पूर्ण तरीके से एग्जाम होने का दावा किया है।

ख्क् जनवरी तक चलेगा

सेमेस्टर एग्जाम में भ्70फ्8 परीक्षार्थियों के लिए वाराणसी सहित छह डिस्ट्रिक्ट के लिए फ्8 सेंटर बनाए गए हैं। पीजी फ‌र्स्ट व थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम क्9 जनवरी तक दो शिफ्ट में होगी। वहीं बीसीए, बीबीए, एलएलबी फ‌र्स्ट, थर्ड व पंचम सेमेस्टर का एग्जाम ख्क् जनवरी तक दो शिफ्ट में चलेगा। फ‌र्स्ट शिफ्ट का एग्जाम सुबह 8.फ्0 से क्क्.फ्0 बजे व सेकेंड शिफ्ट का एग्जाम दोपहर डेढ़ से शाम ब्.फ्0 बजे हुआ। कैंपस स्थित केंद्रों पर नकल रोकने के लिए चीफ प्रॉक्टर प्रो। योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में प्रॉक्टोरियल बोर्ड एक्टिव रहा। हालांकि पहले दिन किसी भी सेंटर से कोई नकलची पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली है।