-काशी विद्यापीठ के नये सेंटर्स की लिस्ट युनिवर्सिटी की website से गायब

-एडमिट कार्ड पर धीरेंद्र महिला कॉलेज, एग्जाम पूर्णोदय कॉलेज में, 20 मिनट देर से सेंटर पर पहुंचीं छात्राएं

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के एनुअल एग्जाम में एक सेंटर अचानक चेंज कर दिए जाने से शनिवार को भी अफरातफरी रही। एग्जाम देने पहले छात्राएं सुंदरपुर स्थित धीरेंद्र महिला महाविद्यालय पहुंचीं, यहां उन्हें पता चला कि सेंटर बदल कर अब पूर्णोदय महिला महाविद्यालय, बच्छाव हो गया है। आनन-फानन में छात्राएं भाग कर बच्छाव पहुंची। इस प्रकार कई छात्राएं क्भ् से ख्0 मिनट लेट से नए सेंटर पर पहुंची।

छात्राओं में नाराजगी

युनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन की परीक्षाएं नौ मार्च से ही चल रहीं हैं। वहीं एफिलिएटेड कॉलेजेज की परीक्षाएं क्7 मार्च से स्टार्ट हुई है। सेंटर्स का निर्धारण का कार्य ख्8 फरवरी को ही पूरा कर लिया गया है। ग्रेजुएशन के एग्जाम में वाराणसी सहित छह डिस्ट्रिक्ट में ख्ब्7 सेंटर्स बनाए गए थे। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए। इस बीच सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर ख्भ्7 कर दी गई। लापरवाही का आलम यह है कि संशोधित सेंटर्स की लिस्ट को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अब तक अपलोड नहीं किया गया। साथ ही इसकी जानकारी संबंधित कॉलेजेज तक को नहीं दी गई। इसका खामियाजा छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है। सरदार बल्लभ भाई पटेल महिला महाविद्यालय, बच्छाव की छात्राओं की मानें तो उनके प्रवेश पत्र में केंद्र का नाम धीरेंद्र महिला महाविद्यालय अंकित है। जबकि परीक्षा पूर्णोदय महिला महाविद्यालय में देनी पड़ रही है। इससे छात्राओं में नाराजगी है।