जाम हो चुका 'आम'

अपने शहर ने और किसी मामले में तरक्की की हो या न की हो, जाम के मामले में गजब की तरक्की की है। आलम ये है कि अब ये 'आम' हो चुका है। सुबह हो या शाम, दिन हो या रात, आपको रिलीफ मिलने वाली नहीं है। हर वक्त पब्लिक को रेंगना ही पड़ेगा। अंधरापुल, पाण्डेयपुर, कमच्छा, बांसफाटक की सिचुएशन तो हॉररेबल है। तो आइये चलें अंदर के पेज पर देखतें है अपने शहर के जाम की असली तस्वीर।

सुबह हो या शाम, हर वक्त जाम

सिटी के हर इलाके में लग रहा है भयंकर जाम, रेंग रही है पब्लिक, इसके बावजूद प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस इसे सुधारने में है फेल

- पीएम के संसदीय क्षेत्र में ट्रैफिक सुधार के लिए नया ट्रैफिक प्लैन लागू करने की थी बात लेकिन रिजल्ट के नाम पर जीरो

कुछ दिन पहले ट्रैफिक सुधार के लिए सिंगापुर से होकर आए हैं डीएम साहब

<जाम हो चुका 'आम'

अपने शहर ने और किसी मामले में तरक्की की हो या न की हो, जाम के मामले में गजब की तरक्की की है। आलम ये है कि अब ये 'आम' हो चुका है। सुबह हो या शाम, दिन हो या रात, आपको रिलीफ मिलने वाली नहीं है। हर वक्त पब्लिक को रेंगना ही पड़ेगा। अंधरापुल, पाण्डेयपुर, कमच्छा, बांसफाटक की सिचुएशन तो हॉररेबल है। तो आइये चलें अंदर के पेज पर देखतें है अपने शहर के जाम की असली तस्वीर।

सुबह हो या शाम, हर वक्त जाम

सिटी के हर इलाके में लग रहा है भयंकर जाम, रेंग रही है पब्लिक, इसके बावजूद प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस इसे सुधारने में है फेल

- पीएम के संसदीय क्षेत्र में ट्रैफिक सुधार के लिए नया ट्रैफिक प्लैन लागू करने की थी बात लेकिन रिजल्ट के नाम पर जीरो

कुछ दिन पहले ट्रैफिक सुधार के लिए सिंगापुर से होकर आए हैं डीएम साहब

VARANASI:

VARANASI:

स्पॉट-क्

प्लेस- अंधरापुल चौराहा

वक्त- क्क्.00 बजे सुबह

वैसे तो बनारस के लोग जाम के झाम से जूझने के आदि हो चुके हैं लेकिन कुछ ऐसे नए पॉकेट भी बन गए हैं जहां दिन रात हर वक्त जाम लग रहा है। इस पॉकेट में सबसे टॉप पर है अंधरापुल चौराहा। अंधरापुल चौराहे पर हर वक्त जाम से पब्लिक बेहाल है। पीक ऑवर में तो इस चौराहे पर इतना लंबा जाम लगने लगा है कि लोग घंटों इसमें फंसे रह जा रहे हैं।

स्पॉट-ख्

प्लेस- पाण्डेयपुर रोड

इन दिनों शहर के कई इलाकों में डेवलपमेंट के नाम पर खोदाई का काम जोरशोर से चल रहा है। सड़कों को खोदकर छोड़ गया है। जिसके कारण पब्लिक परेशान है ऊपर से इस खोदाई के चलते जाम ने अलग नाक में दम कर रखा है। वरुणा पार के इलाके में तो हालात बद से बदतर हो चुके हैं। पाण्डेयपुर में चल रही खोदाई से वेस्ट में सारनाथ तक और ईस्ट में कचहरी तक की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से वेंटिलेटर पर है।

इन दो इलाकों में जाम की तस्वीर आपको सिर्फ ये बताने के लिए है कि अपने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। ये हाल तब है जब बनारस पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है और यहां ट्रैफिक सुधार के लिए तमाम प्रयास हो रहे हैं। शासन भी अपने स्तर पर बनारस की बेपटरी हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा है। इसी के तहत डीएम प्रांजल यादव बीते दिनों सिंगापुर भी गए थे। इसके बावजूद शहर की यातायात व्यवस्था सुधरने की जगह बिगड़ती ही जा रही है। खोदाई, खराब सडकें और अतिक्रमण से घिरी शहर की अधिकतर सड़कों पर ट्रैफिक चल नहीं बल्कि रेंग रही है और पब्लिक सिर्फ परेशान हो रही है।

पूरा पूरा दिन जाम

शहर का हर इलाका हर वक्त जाम की जकड़न में जकड़ा हुआ था। सिगरा, महूमरगंज और पाण्डेयपुर में चल रही खोदाई ने इस जाम को और बढ़ाने का काम किया। रही सही कसर रोड साइड बची पटरी की खोदाई ने पूरी कर दी है। नाली बनाने के काम के चलते हो रही खोदाई शहर की कई सड़कों पर जाम डबल हो गया है। जाम का इफेक्ट सबसे ज्यादा मलदहिया, तेलियाबाग, अंधरापुल, जगतगंज, चौकाघाट, हुकुलगंज, फातमान रोड, पाण्डेयपुर, पंचक्रोशी मार्ग, महमूरगंज, सिगरा और रथयात्रा में देखने को मिल रहा है। सुबह से लगे जाम का झाम शाम तक जारी है। जिसके कारण ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए लगे ट्रैफिक पुलिस के जवानों की हालत भी पतली हो गई है।

तो इसलिए लग रहा है जाम

- जाम का झाम शहर के लिए पुराना है

- ये परेशानी कुछ दिन पहले कुछ कम हो गई थी

- सड़कें चकाचक थीं, जिससे जाम नहीं लग रहा था

- लेकिन एक बार फिर से शुरू हुई सड़क खोदाई और सड़कों के क्षतिग्रस्त होने से जाम की प्रॉब्लम बढ़ गई है

- महमूरगंज, सिगरा और पाण्डेयपुर में चल रही खोदाई के कारण इन इलाकों में हर वक्त जाम लगा रहता है

- वहीं अंधरापुल, चौकाघाट, हुकुलगंज में चौड़ीकरण, सीवरेज पाइप लाइन डालने के लिए ला कर रखे गए सामान जाम की वजह बन रहे हैं

- अंधरापुल चौराहे पर सुरंग खोलने के लिए चल रहे काम के कारण चौराहा जाम की जद में है

अतिक्रमण भी है मेन वजह

- जाम को बढ़ाने में जितना योगदान खोदाई का है उससे कहीं ज्यादा अतिक्रमण भी इस समस्या को बढ़ा रहा है

- रोड किनारे लगी दुकानों का अपने हद से बाहर आना सड़क को पतला कर रहा है

- इससे जाम लग रहा है

- बिजली विभाग के ट्रॉली ट्रांसफार्मर भी सड़क किनारे पड़े हैं जिससे जाम लग लग रहा है

- खोदाई और नाली निर्माण के लिए निर्माण सामग्री सड़क पर पड़ने से भी जाम लग रहा है

- पार्किंग की व्यवस्था न होने से सड़क किनारे आड़े बेड़े ढंग से वाहनों के खड़े होने से भी जाम का झाम बढ़ता जा रहा है

- जाम देखकर लोग संकरी गलियों और कॉलोनीज में घुस रहे हैं जो हर ओर जाम लगने की बड़ी वजह बन रहा है

-पीएम के संसदीय क्षेत्र होने के कारण डेली कोई न कोई वीआईपी शहर में आ रहा है

- इस वजह से ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है

बातें हैं बातों का क्या

- बनारस के जाम को खत्म करने के लिए सिर्फ हर कोई बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है

- पीएम मोदी ने बनारस से सांसद का चुनाव जीतने के बाद यहां की ट्रैफिक व्यवस्था को विदेशों की तर्ज पर किए जाने की बात कही है

- जिसके बाद प्रदेश सरकार ने भी इसे सुधारने में इंटरेस्ट लिया है

- सीएम के आदेश पर शहर के लिए नया ट्रैफिक प्लैन भी तैयार हुआ है

- बड़ी गाडि़यों के शहर के अंदर एंट्री पर रोक भी लगाई जा चुकी है

- डीएम प्रांजल यादव भी बनारस की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए विदेशों का दौरा कर रहे हैं

- डीएम सीएम के निर्देश पर बनारस के ट्रैफिक व्यवस्था में अमूल चूल परिवर्तन के लिए जनवरी में गए थे सिंगापुर

- गृह मंत्रालय की प्लैनिंग के बाद डीएम क्9 से ख्ब् जनवरी तक सिंगापुर में ट्रैफिक और जल परिवहन के सुधार के लिए शामिल हुए थे कार्यशाला में

- इससे लौटने के बाद डीएम ने ट्रैफिक व्यवस्था में जल्द ही बड़े परिवर्तन की बात कही थी

- इसके बावजूद अब तक ट्रैफिक को लेकर कोई पहल किसी ओर से नहीं हुई है और हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं

हर तरह से हो रहे हैं परेशान

- ट्रैफिक जाम के कारण पब्लिक को हर वक्त परेशानी उठानी पड़ रही है

- जाम में फंसे लोग चिड़चिड़ेपन का शिकार हो रहे हैं

- इस वजह से सड़क पर अक्सर मारपीट की घटनाएं भी बढ़ रही हैं

- जाम में फंसे लोग जल्दीबाजी के चक्कर में हादसों की जद में भी आ रहे हैं

- जाम के कारण लोगों को पॉल्यूशन से भी दो चार होना पड़ रहा है

जाम के कारण बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। खोदाई के कारण जाम से बचने के लिए गली में घुसता हूं तो वहां भी जाम मिलता है। पुलिस प्रशासन को इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाने चाहिए।

अभिषेक मिश्रा, लहरतारा

जाम के कारण हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं। कहीं भी जाना होता है तो एक्स्ट्रा टाइम लेकर निकलना पड़ता है क्योंकि जाम में फंस गया तो लेट हो सकता है।

अजय पाल, लल्लपुरा

पता नहीं इस जाम से कब निजात मिलेगी। बहुत ज्यादा परेशानी हो गई है। हर रोड जाम की जद में रहती है। इससे कहीं भी वक्त से नहीं पहुंच पाता हूं।

खालिद वकार, विद्यापीठ

ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए तमाम प्रयास हो रहे हैं और जल्द ही इसमे सुधार होगा। शासन भी इस दिशा में काफी कुछ सोच रहा है। इससे पब्लिक को आने वाले दिनों में ट्रैफिक व्यवस्था में काफी परिर्वतन देखने को मिलेंगे।

प्रांजल यादव, डीएम

शहर में चल रहे विकास कार्यो के कारण थोड़ी परेशानी है लेकिन जब ये सब पूरा हो जायेगा तो पब्लिक को अच्छी सड़कें मिलेंगी और जाम से भी निजात मिल जायेगी।

लालबहादुर, एसपी ट्रैफिक