-केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने पर विकास यात्रा की लगी प्रदर्शनी को लोगों ने जमकर सराहा

-हर स्टॉल पर दिखी नई योजना, सभी का दिख रहा हकीकत में भी असर

VARANASI

पीएम का संसदीय क्षेत्र गुरुवार को मोदी के रंग में रंगा रहा। शाम को जहां उनकी जनसभा सुनने लोग टीवी से चिपके रहे, वहीं रात तक अस्सी घाट पर केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने का जश्न मनाते रहे। बीजेपी काशी की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन आए लोगों ने विकास यात्रा की प्रदर्शनी को जमकर सराहा। लोगों ने कहा कि ये कार्य सिर्फ प्रदर्शनी में नहीं बल्कि हकीकत में भी नजर आ रहे हैं। इसका ही नतीजा है हाल में हुए चुनाव के नतीजे। पीएम की हर योजना को एक स्टॉल लगाकर दिखाया गया। जिसमें उस योजना से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध थी। साथ ही कल्चरल प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया, जिसमें मंचन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। अस्सी घाट पर नमामि गंगे, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, आदर्श गांव योजना, बीएसएनएल की स्कीम, उज्ज्वला, स्वच्छ भारत अभियान, जनधन योजना, सुकन्या समृद्धि, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, मेक इन इंडिया, ई-रिक्शा, ई-बोट व रेलवे से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया गया।