वाराणसी (ब्यूरो) क्राइम ब्रांच और फूलपुर थाने की पुलिस ने सोमवार को देसी शराब दुकान की आड़ में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी हैमौके से पकड़े गए छह आरोपितों के पास से पुलिस ने 94 शीशी अवैध देसी शराब, 9033 वैध देसी शराब के पौवे, 927 अदद नकली ढक्कन, 1117 नकली क्यूआर कोड, 55 लीटर स्प्रिट, अल्कोहल, एक परखनली, दो बोतल केरामल और दो किलो यूरिया बरामद किया हैयह कार्रवाई तब हुई है जब अभी पार्टियों ने प्रत्याशियों के नाम घोषित ही किए हैंनामांकन स्थल तय हुए हैं और नॉमिनेशन की बस तैयारियां ही हो रही हैंऐसे में शराब की ये बड़ी खेप ये बता रही है कि बनारस में चुनाव को शराब में डुबोने की साजिश चल रही थी

अफसरों को मिली सूचना

पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडेय को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी-छिपे नकली शराब बना रहे हैंअधिकारियों ने जांच कराई तो मामला सही मिलातब क्राइम ब्रांच और फूलपुर पुलिस की संयक्त टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दियाटीम पहुंचते ही नकली शराब बनाने वाले लोग इधर-उधर भागने लगेटीम ने मौके से दौड़ाकर कुछ लोगों को पकड़ लिया तो कुछ भागने में सफल रहे

की गई छापेमारी

पुलिस ने छापेमारी कर फूलपुर थाना क्षेत्र के अरङ्क्षवन्द चौरसिया के घर से 20 लीटर स्प्रीट, 423 ढक्कन बरामद किया जिसका रंग लाल था जिस पर रेडिको लिखा हैसाथ में दो किलो ग्राम यूरिया व 273 नकली क्यूआर कोड एक बोरे में और 95 प्लास्टिक की खाली शीशी मिलीचोलापुर थाना क्षेत्र के भोपापुर निवासी सूरज जायसवाल के घर से 20 लीटर स्प्रीट, 203 ढक्कन हरे रंग का रेडिको लिखा था और 264 क्यूआर कोड मिलायहीं के संदीप जायसवाल के पास नकली 27 पौवें ङ्क्षवडिज लाइम देसी शराब व दनादन ब्रांड के 153 शीशी, ङ्क्षवडीज ब्रान्ड के 220 पौवें तथा 888 ब्रांड की 748 पौवें व ङ्क्षवडीज लाइम की 2039 पौवें, महबूबा ब्रांड की 218, ङ्क्षवडिज ब्रांड की 36 पौवें, ब्लू लाइन ब्रांड की 21 पौवें तथा बिक्री के कुल 9850 रुपये बरामद हुएङ्क्षसधोरा थाना क्षेत्र राजपुर निवासी अवधेश मौर्य व प्रभूनरायण मौर्या के पास से एक एल्कोहलो मीटर, एक परखनली, दो बोतल करामल, 580 नकली क्यूआर कोड, 301 ढक्कन हरे रंग का तथा 15 लीटर स्प्रीट बरामद कियाइसी प्रकार कैंट थाना क्षेत्र फुलवरिया निवासी शुभम मौर्य के पास से 31 पौवे, ङ्क्षवडीज ब्रांड के 334 पौवे, औरेंज ब्रांड के 765 पौवे, लाइम ब्रांड के 557 पौवे तथा आशिकी ब्रांड के 275 पौवे बरामद हुएइसके बाद लाइसेंसी दुकानों पर छापेमारी की गई, जहां से मिलावटी देसी शराब मिली

अलग-अलग ठीकाना

नकली देसी शराब बनाने वालों ने अपना अलग-अलग ठिकाना बना रखा थाकहीं शराब की शीशी व ढक्कन तो कहीं अल्कोहल व स्प्रीट रखते थेमिलावट करने के बाद उसे एक तय स्थान पर ले जाकर शीशी में भरते थेटीम को मौके से देसी शराब बनाने और नापने के उपकरण मिले

दुकान संचालक थे शामिल

नकली शराब खपाने के लिए शराब माफिया ने देसी शराब के दुकान संचालक को शामिल किया था जिससे कोई शक नहीं करेइन दुकानों से शराब लेने के साथ मिलाकर वहीं बेचते थेक्षेत्र के कई दुकानदार नकली शराब बेचते थे

पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में दी दबिश

नकली शराब बनाने अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैंरात में छापेमारी के दौरान सूचना मिलने पर फूलपुर के अलावा ङ्क्षसधोरा और चोलापुर भी कई स्थानों पर छापेमारी की