वाराणसी (ब्यूरो)मीरजापुर जिले कीड्रमंडगंज पुलिस ने क्षेत्र में वाहनों अवैध वसूली करने वाले फर्जी खान अधिकारी सुधांशु रंजन द्विवेदी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया हैदोनों के पास से दो आधार कार्ड, फर्जी खान अधिकारी का आइडी व वसूली के 2440 रुपये बरामद हुए हैंदोनों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोप में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा गया हैयह बात अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन में घटना का पर्दाफाश करते हुए बताई

जांच का निर्देश

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र के ड्रमंडगंज में खान अधिकारी रातभर वाहनों से अवैध वसूली करने का कार्य कर रहे हैइसको लेकर ट्रक चालकों में आक्रोश हैचालक ने इसकी शिकायत एसपी संतोष मिश्रा से की तो उन्होंने इसकी जांच पड़ताल करने का निर्देश सीओ लालगंज मंजरी राव को दियागुरुवार की रात थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे.

वसूली की शिकायत

सूचना मिली कि दो व्यक्ति हनुमना मीरजापुर बार्डर पर इंडियन पैट्रोल पंप से कुछ दूरी पर फर्जी जिला खनन अधिकारी बनकर मध्य प्रदेश से मीरजापुर की तरफ जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हैंथानाध्यक्ष ड्रमंडगंज ने दोनों व्य1ितयों को अवैध वसूली करते हुए पकड़ लियापकड़ा गया आरोपित सुधांशु रंजन द्विवेदी मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के भाठी गांव का निवासी हैवहीं उसका सहयोगी आशीष जायसवाल मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हनुमना बड़कुड़ा कस्बा का रहने वाला हैआरोपित के पास जिला खनन अधिकारी व जिलाधीश कार्यालय तथा प्रशासन अपर जिला मजिस्ट्रेट का मोबाइल नंबर व दो हजार रुपये तथा दो आधार कार्ड जिसपर अलग-अलग पता लिखा था पाया गया है

फर्जी परिचय पत्र

आरोपित ने बताया कि एटा जनपद में 2018 से माइंस इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त थावहां अवैध वसूली करने के आरोप में सितंबर 2021 में निलंबित कर दिया गया थाउसे लखनऊ मुख्यालय द्वारा प्रयागराज जिले के खनन कार्यालय से संबद्ध किया गया हैरुपये की लालच में फर्जी परिचय पत्र बनाकर जिला खनन अधिकारी मीरजापुर बनकर अपने सहयोगी आशीष जायसवाल के साथ वाहनों से अवैध वसूली करता थासहयोगी आशीष जायसवाल के पास से पुलिस ने 440 रुपये बरामद किया गयाउसने पुलिस को बताया कि सुधांशु रंजन द्विवेदी के साथ माइंस विभाग का सहयोगी बनकर अवैध वसूली करता थापकड़े गए दोनों आरोपितों के विरुद्ध मध्य प्रदेश में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं

दो साल से वसूली

पिछले दो साल से फर्जी जिला खान अधिकारी बनकरर सुधांशु रंजन द्विवेदी वसूली कर रहे थेवह बालू व गिट्टी लदे वाहनों को अधिक टारगेट कर रहे थे

पहले से ही तीन मुकदमे

फर्जी खान अधिकारी सुधांशु रंजन द्विवेदी के खिलाफ मध्य प्रदेश व जौनपुर में पहले से ही तीन मुकदमे दर्ज हैंइसमें दो मध्य प्रदेश में वसूली सहित अन्य आरोप में मुकदमे हैं जबकि जौनपुर में मारपीट सहित अन्य आरोप में मामले दर्ज हुए हैं

एक दर्जन मुकदमे

सहायक खान निरीक्षक बनकर वसूली करने के आरोप में पकड़े गए आशीष जायसवाल पर भी मध्य प्रदेश के हनुमना में अवैध वसूली, लूट सहित चार मुकदमे दर्ज हैं.