वाराणसी (ब्यूरो)

खाली रहे केंद्र

12 से 14 साल के बच्चों को लगने वाला कोर्बेवैक्स की औपचारिक शुरुआत 15 मार्च से शुरू हुई, जहां पहले दिन 27 बच्चों को टीका लगाया गयाकेंद्र पर आए बच्चों में उत्साह तो दिखा, लेकिन उन्हें इस बात की चिंता थी कि कहीं टीका लेने के बाद उन्हें बुखार आ गया तो एग्जाम कैसे देंगेहालाकि बीच में त्योहार होने के कारण 21 मार्च से स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान की शुरुआत कर दी गई, जहां पहले दिन सिर्फ 492 बच्चों ने टीका लगवाया.

- केंद्र की गाइडलाइन

केंद्र ने मंगलवार को इस बारे में राज्यों को गाइडलाइंस जारी कींइसमें कहा गया कि 12 से 14 साल के बच्चों को सिर्फ कोर्बेवैक्स वैक्सीन ही दी जाएइसकी दूसरी डोज 28 दिन बाद लगेगीइन बच्चों के लिए अलग केंद्र या वैक्सिनेटर हों, तो बेहतर रहेगाबच्चों को बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कोर्बेवैक्स की डोज लगेगीइसे खास बच्चों के लिए ही बनाया गया हैवैक्सीन की दो खुराक बच्चों को लगाई जाएंगीपहला टीका लगने के 28 वें दिन दूसरी डोज लगाई जाएगी.

- जिले में वैक्सीन की स्थिति

12 से 14 वर्ष तक के उम्र के बच्चों को लगने वाली वैक्सीन की 86 हजार डोज बनारस को मिली हैजिले में करीब ढाई लाख बच्चे हैं जिन्हे टीका लगेगा। 2008, 2009 और 2010 में जिन बच्चों का जन्म हुआ है, उन्हे कोर्बिवैक्स वैक्सीन लगेगीइन बच्चों को टीका लगाने के लिए एक बार फिर से स्वास्थ्य विभाग अभियान शुरू कर दिया है