- ब्रह्मनाल चौकी ने ठठेरी बाजार में वाराणसी सराफा एसोसिएशन के सरंक्षक के एक कर्मचारी को जड़ा था थप्पड़

पुलिस कमिश्नर ए। सतीश गणेश के कई बार समझाने के बाद भी पुलिस के कुछ ऐसे कर्मचारी हैं जो अपने व्यवहार में सुधार नहीं ला रहे हैं। इस बार नसीहत के बावजूद एक महिला दारोगा ने सराफा कारोबारी के कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने आरोपी एसआई को लाइन हाजिर कर जांच के निर्देश दे दिए। यह मामला चार जून का है। जब चौक थाने की ब्रह्मनाल चौकी की इंचार्ज सुमन यादव ने ठठेरी बाजार में वाराणसी सराफा एसोसिएशन के सरंक्षक शैलेंद्र सेठ के एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। एसोसिएशन के सरंक्षक ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर ए। सतीश गणेश से की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर ने मंगलवार को आरोपी महिला एसआई को लाइन हाजिर करने के साथ विभागीय जांच के निर्देश दे दिए।

पुलिस का दु‌र्व्यवहार बर्दाश्त नहीं

डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने बताया कि पुलिस जनता से बेहतर बर्ताव करे, यह एसआई, सिपाही और इंस्पेक्टर को समझाया जा चुका है। किसी भी कीमत परकमिश्नरेट पुलिस का दु‌र्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिलने पर एसआई सुमन यादव को लाइन हाजिर करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।