वाराणसी (ब्यूरो)महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ इलेक्शन को लेकर इंतजार खत्म हो गया हैवोटिंग 19 अप्रैल को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगाछात्रसंघ के 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इसी दिन शाम पांच बजे के बाद होगाछात्रसंघ के चार प्रमुख पदों पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैंइसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पुस्तकालय मंत्री पदों पर चार-चार तथा महामंत्री पर दो प्रत्याशी शामिल हैऐसे में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पुस्तकालय मंत्री पदों पर चतुष्कोणीय तथा महामंत्री पद पर सीधा मुकाबला होने की संभावना हैइसके अलावा पांच संकाय प्रतिनिधि के लिए दस प्रत्याशी भी मैदान हैसमाज कार्य प्रतिनिधि पर शिवम पांडेय व विधि संकाय प्रतिनिधि लोरिक यादव निर्विरोध निर्वाचन तय है.

विद्यापीठ मार्ग पर बैरिकेङ्क्षडग

मतदान के मद्देनजर इंग्लिशियालाइन से घंटी मिल तक जगह-जगह बैरिकेङ्क्षडग की गई हैमानविकी संकाय स्थित मतदान स्थल पर भी बैरिकेङ्क्षडग की गई है

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

चुनाव अधिकारी प्रोआरपी ङ्क्षसह के मुताबिक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैंमतदान से लेकर मतगणना तक की वीडियोग्राफी कराई जाएगीमतदान के दौरान भी जुलूस प्रतिबंधित रहेगाबताया कि मतगणना 19 अप्रैल को ही दोपहर 3.30 बजे से मतगणना होगीमतगणना के तत्काल बाद परिणामों की घोषणा तथा निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ भी दिला दिया जाएगाइसके लिए विजयी उम्मीदवारों को परिणाम घोषित होने के दस मिनट के भीतर मानविकी संकाय पहुंचना होगा.

ये प्रत्याशी मैदान में

अध्यक्ष (04) : प्रियेशु , गणेश राय, शशि प्रकाश चंदन व नीरज कुमार पांडेय.

उपाध्यक्ष (04) : रवींद्र कुमार ङ्क्षसह, शिवजनक गुप्ता, संजय यादव व कलीमुद्दीन.

महामंत्री (02) : अभिषेक सोनकर व प्रभु पटेल.

पुस्तकालय मंत्री (04) : सोनाली पटेल, मिलन मोदनवाल, शुभम कुमार पाल व दीपक कुमार.

संकाय प्रतिनिधि- मानविकी (02), समाज विज्ञान (02), वाणिज्य (02) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (02).